ETV Bharat / state

आरसीए में फंड का संकट, बड़े टूर्नामेंट्स अटके, एडहॉक कमेटी बोली-चुनाव नहीं पहले टूर्नामेंट्स करेंगे शुरू - Funds crisis in RCA - FUNDS CRISIS IN RCA

राजस्थान क्रिकेट ए​सोसिएशन फंड की कमी से जूझ रहा है. इसके चलते स्टाफ की सैलेरी तक के पैसे नहीं बचे हैं. साथ ही आरसीए के टूर्नामेंट्स पर भी रोक सी लग गई है. एडहॉक कमेटी का कहना है कि सबसे पहले चुनाव नहीं टूर्नामेंट्स करवाए जाएंगे.

Funds crisis in RCA
आरसीए में फंड का संकट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 8:59 PM IST

फंड की कमी से जूझ रहा आरसीए (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल तीन महीने बढ़ा दिया गया है, लेकिन अभी भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन कंगाली से जूझ रहा है. आरसीए के पास स्टाफ की सैलेरी देने तक के पैसे नहीं हैं. वहीं एसोसिएशन के पास फंड नहीं होने कारण मई और जून में होने वाले टूर्नामेंट भी आयोजित नहीं हो पाए.

एडहॉक कमेटी ने कॉल्विन शील्ड 20 मई से और अंडर 16 टूर्नामेंट के लिए 1 जून से आयोजित करवाने का एलान किया था, लेकिन तंगी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया. शनिवार को एडहॉक कमेटी की बैठक हुई. इसके बाद एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने कहा कि एडहॉक कमेटी का कार्यकाल तीन महीने बढ़ा दिया गया है. ऐसे में चुनाव नहीं हमारा मकसद खेलों को शुरू करना है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले अंडर-19 और कॉल्विन शील्ड का आयोजन किया जाएगा. खिलाड़ियों को पैसा BCCI की ओर से सीधे खातों में भेजा जाएगा, जिसे लेकर BCCI को अवगत करा दिया गया है. हाल ही में एडहॉक कमेटी के सदस्य BCCI के पदाधिकारियों के साथ मिले थे. जहां उन्होंने क्रिकेट को चलाने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे हैं.

पढ़ें: BCCI की तर्ज पर आरसीए जारी करेगा कैलेंडर, एडहॉक कमेटी ने RCA के चुनाव पर नहीं लिया कोई फैसला - RCA Calendar

बीसीसीआई ने हाथ खींचे: राजस्थान से हजारों खिलाड़ी हर साल क्रिकेट के किसी न किसी वर्ग से खेलते हैं. ऐसे में समय पर टूर्नामेंट नहीं होने के चलते खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर लग गया है. पिछले 10 महीने से BCCI ने आरसीए का फंड रिलीज नहीं किया है और हाथ पीछे खींच लिए हैं. इसके बाद हालात और भी ज्यादा बिगड़ गए हैं. बिहाणी का भी कहना है कि हमने BCCI से फंड की मांग की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि एडहॉक कमेटी का फंड जारी नहीं होगा. इससे पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जितने भी टूर्नामेंट में कार्यक्रम आयोजित किए गए, उनके पैसों का भुगतान खिलाड़ियों को या फिर वेंडर्स हो नहीं किया गया है. वहीं आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल का कहना है कि टूर्नामेंट शुरू नहीं होने के चलते खिलाड़ियों का भविष्य खराब हो रहा है.

पढ़ें: भाजपाइयों में फूट के चलते आरसीए के चुनाव नहीं हो रहे हैं- वैभव गहलोत - Vaibhav gehlot on RCA


हर साल इस तरह रहता है आरसीए का कैलेंडर:

  1. अंडर-19: मई और जून में
  2. कॉल्विन शील्ड: जुलाई-अगस्त में
  3. अंडर-23: मई-जून में
  4. अंडर-16: जुलाई-अगस्त में
  5. अंडर-14: अक्टूबर-नवंबर में
  6. कंडीशनिंग कैंप: जून-जुलाई में.

फंड की कमी से जूझ रहा आरसीए (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल तीन महीने बढ़ा दिया गया है, लेकिन अभी भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन कंगाली से जूझ रहा है. आरसीए के पास स्टाफ की सैलेरी देने तक के पैसे नहीं हैं. वहीं एसोसिएशन के पास फंड नहीं होने कारण मई और जून में होने वाले टूर्नामेंट भी आयोजित नहीं हो पाए.

एडहॉक कमेटी ने कॉल्विन शील्ड 20 मई से और अंडर 16 टूर्नामेंट के लिए 1 जून से आयोजित करवाने का एलान किया था, लेकिन तंगी के चलते इसे स्थगित कर दिया गया. शनिवार को एडहॉक कमेटी की बैठक हुई. इसके बाद एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने कहा कि एडहॉक कमेटी का कार्यकाल तीन महीने बढ़ा दिया गया है. ऐसे में चुनाव नहीं हमारा मकसद खेलों को शुरू करना है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले अंडर-19 और कॉल्विन शील्ड का आयोजन किया जाएगा. खिलाड़ियों को पैसा BCCI की ओर से सीधे खातों में भेजा जाएगा, जिसे लेकर BCCI को अवगत करा दिया गया है. हाल ही में एडहॉक कमेटी के सदस्य BCCI के पदाधिकारियों के साथ मिले थे. जहां उन्होंने क्रिकेट को चलाने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे हैं.

पढ़ें: BCCI की तर्ज पर आरसीए जारी करेगा कैलेंडर, एडहॉक कमेटी ने RCA के चुनाव पर नहीं लिया कोई फैसला - RCA Calendar

बीसीसीआई ने हाथ खींचे: राजस्थान से हजारों खिलाड़ी हर साल क्रिकेट के किसी न किसी वर्ग से खेलते हैं. ऐसे में समय पर टूर्नामेंट नहीं होने के चलते खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर लग गया है. पिछले 10 महीने से BCCI ने आरसीए का फंड रिलीज नहीं किया है और हाथ पीछे खींच लिए हैं. इसके बाद हालात और भी ज्यादा बिगड़ गए हैं. बिहाणी का भी कहना है कि हमने BCCI से फंड की मांग की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि एडहॉक कमेटी का फंड जारी नहीं होगा. इससे पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जितने भी टूर्नामेंट में कार्यक्रम आयोजित किए गए, उनके पैसों का भुगतान खिलाड़ियों को या फिर वेंडर्स हो नहीं किया गया है. वहीं आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल का कहना है कि टूर्नामेंट शुरू नहीं होने के चलते खिलाड़ियों का भविष्य खराब हो रहा है.

पढ़ें: भाजपाइयों में फूट के चलते आरसीए के चुनाव नहीं हो रहे हैं- वैभव गहलोत - Vaibhav gehlot on RCA


हर साल इस तरह रहता है आरसीए का कैलेंडर:

  1. अंडर-19: मई और जून में
  2. कॉल्विन शील्ड: जुलाई-अगस्त में
  3. अंडर-23: मई-जून में
  4. अंडर-16: जुलाई-अगस्त में
  5. अंडर-14: अक्टूबर-नवंबर में
  6. कंडीशनिंग कैंप: जून-जुलाई में.
Last Updated : Jul 6, 2024, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.