ETV Bharat / state

BJP ज्वाइन कर जेपी नड्डा से मिले यूट्यूबर मनीष कश्यप, बोले- 'नए पथ की राह बनाने वाली मां है' - Manish Kashyap joins BJP - MANISH KASHYAP JOINS BJP

Manish Kashyap 'मां' एक अनमोल रत्न है. मां, हम सभी के जीवन का अभिन्न हिस्सा है. वह हमें जन्म देती हैं, पालन-पोषण करती हैं. जीवन के हर मोड़ पर साथ देती हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की दो सीटों पर 'मां' का किरदार महत्वपूर्ण हो गया है. काराकाट लोकसभा सीट से पावर स्टार पवन सिंह ने अपनी 'मां' के लिए चुनाव लड़ने की बात कही है. अब, यूट्यूबर मनीष कश्यप 'मां' के कहने पर बेतिया चुनाव मैदान से हटने का निर्णय लिया और भाजपा में शामिल हो गया. यहां हम बताने जा रहे हैं कि मनीष कश्यप के भाजपा में शामिल होने की रणनीति की पूरी कहानी.

मनीष कश्यप.
मनीष कश्यप.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 5:18 PM IST

बेतिया से देखिए रिपोर्ट

बेतिया: यूट्यूबर मनीष कश्यप आज गुरुवार 25 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हो गया. जेल से छूटने के बाद मनीष कश्यप, पश्चिमी चंपारण बेतिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. जिसके बाद बीजेपी को पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर नुकसान होने की आशंका हुई. इसके बाद मनोज तिवारी को डैमेज कंट्रोल में लगाया गया. मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल करने का पूरा श्रेय भाजपा नेता मनोज तिवारी को जाता है. मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप को बीजेपी में शामिल करने के लिए पूरी रणनीति की तैयारी की.

भाजपा में शामिल होने के लगाये जा रहे थे कयासः मनीष कश्यप, जब जेल से बाहर आया तो मनोज तिवारी से मुलाकात की थी. फिर मनोज तिवारी मनीष कश्यप के घर मझौलिया प्रखंड के महनाडुमरी पहुंचे थे. वहां पर मनीष कश्यप की मां से मुलाकात की थी. फिर मनीष कश्यप वहां से मनोज तिवारी के साथ बीजेपी के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के घर पहुंचे. कयास लगाया जा रहा था कि मनीष कश्यप जल्दी बीजेपी का दामन थामेंगे. कहीं ना कहीं से उम्मीदवार बनाये जाने की भी उम्मीद थी. लेकिन जब मनीष कश्यप को कहीं से भी चुनावी टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का मूड बनाया.

मनोज तिवारी के साथ मनीष कश्यप.
मनोज तिवारी के साथ मनीष कश्यप.

और फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का लिया निर्णयः मनीष कश्यप पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए. उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता गया बीजेपी की परेशानी बढ़ती गई. बीजेपी को ऐसा लगा कि मनीष कश्यप कहीं ना कहीं भाजपा के ही वोट में सेंधमारी कर रहा है. जिसके बाद भाजपा ने डैमेज कंट्रोल अभियान चलाया. मनोज तिवारी की इंट्री होती है. मनीष कश्यप से बातचीत शुरू होती है. मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल होने से मना कर देते हैं.

मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए.
मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए.

भाजपा ने डैमेज कंट्रोल अभियान चलायाः इसके बाद मनोज तिवारी ने इमोशनल कार्ड खेला. उन्होंने मनीष की मां के पास फोन किया. फिर मां के समझने के बाद मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए. भाजपा नेता मनोज तिवारी इस पूरी कहानी के सूत्रधार थे. मनीष कश्यप को बीजेपी में शामिल करने के लिए मनोज तिवारी ने एड़ी चोटी लगा दिया था. आज मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा हो रही है कि बीजेपी मनीष कश्यप की सभा में जमा हो रही भीड़ से डर चुकी थी. जिस कारण बीजेपी में उसे शामिल कर लिया.

मनोज तिवारी के साथ मनीष कश्यप.
मनोज तिवारी के साथ मनीष कश्यप.

बीजेपी ने सारी शर्त मान लीः भाजपा में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने कहा- "मैं बीजेपी में शामिल नहीं होना चाहता था, लेकिन भाजपा नेता मनोज तिवारी ने मेरी मां को फोन कर मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा. मैं अपनी मां का बात नहीं टाल सकता था. जिस कारण मैं आज बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. बिहार को मजबूत करना है. लालू परिवार जो बिहार को लूट के बर्बाद किया, खसोट लिया पूरे बिहार को. इसलिए बीजेपी में आया. बीजेपी के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा. " हालांकि, मनीष कश्यप ने यह भी कहा कि बीजेपी के सामने उन्होंने जो भी शर्त रखी थी बीजेपी ने वह सारी शर्त मान ली है.

"मैं बहुत खुश हूं. मेरा बेटा बीजेपी ज्वॉइन कर लिया. जेल गया था, लेकिन आज भगवान की मर्जी से सब कुछ हो रहा है. भगवान ने सब सुन लिया."- मनीष कश्यप की मां

मनोज तिवारी के साथ मनीष कश्यप.
मनोज तिवारी के साथ मनीष कश्यप.

जेपी नड्डा से मुलाकातः मनीष कश्यप ने गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में आयोजित समारोह में मनीष कश्यप को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इससे पहले मनीष कश्यप अपनी मां के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. सदस्यता ग्रहण करने के बाद मनीष कश्यप की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात हुई. मनीष के साथ उसकी मां, मनोज तिवारी और भाजपा एमएलसी संजय मयूख मौजूद रहे.

"मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, भारतीय जनता पार्टी उसके साथ है. मैं मनीष को शुरू से जानता हूं, वो गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वो पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं. हम उनकी हर भावना का ख्याल रखेंगे. उनका सम्मान करेंगे."- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

मनोज तिवारी और संजय जायसवाल के साथ मनीष कश्यप.
मनोज तिवारी और संजय जायसवाल के साथ मनीष कश्यप.

इसे भी पढ़ेंः मनीष कश्यप BJP में शामिल, दिल्ली में मनोज तिवारी की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता - Manish Kashyap

इसे भी पढ़ेंः मनीष कश्यप के घर पहुंचे सांसद मनोज तिवारी, बोले- 'अन्याय के खिलाफ लड़ाई में बीजेपी आपके साथ है'

इसे भी पढ़ेंः 'जेल से निकलने के बाद मां की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा', वायरल हो रहा यूट्यूबर मनीष कश्यप का वीडियो

इसे भी पढ़ेंः चुनावी सीन से गायब हो गए पवन सिंह और गुंजन सिंह! BJP के खिलाफ कितना दम दिखा पाएंगे मनीष कश्यप? - Bihar Politics

बेतिया से देखिए रिपोर्ट

बेतिया: यूट्यूबर मनीष कश्यप आज गुरुवार 25 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हो गया. जेल से छूटने के बाद मनीष कश्यप, पश्चिमी चंपारण बेतिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. जिसके बाद बीजेपी को पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट पर नुकसान होने की आशंका हुई. इसके बाद मनोज तिवारी को डैमेज कंट्रोल में लगाया गया. मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल करने का पूरा श्रेय भाजपा नेता मनोज तिवारी को जाता है. मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप को बीजेपी में शामिल करने के लिए पूरी रणनीति की तैयारी की.

भाजपा में शामिल होने के लगाये जा रहे थे कयासः मनीष कश्यप, जब जेल से बाहर आया तो मनोज तिवारी से मुलाकात की थी. फिर मनोज तिवारी मनीष कश्यप के घर मझौलिया प्रखंड के महनाडुमरी पहुंचे थे. वहां पर मनीष कश्यप की मां से मुलाकात की थी. फिर मनीष कश्यप वहां से मनोज तिवारी के साथ बीजेपी के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के घर पहुंचे. कयास लगाया जा रहा था कि मनीष कश्यप जल्दी बीजेपी का दामन थामेंगे. कहीं ना कहीं से उम्मीदवार बनाये जाने की भी उम्मीद थी. लेकिन जब मनीष कश्यप को कहीं से भी चुनावी टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का मूड बनाया.

मनोज तिवारी के साथ मनीष कश्यप.
मनोज तिवारी के साथ मनीष कश्यप.

और फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने का लिया निर्णयः मनीष कश्यप पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए. उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया. जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता गया बीजेपी की परेशानी बढ़ती गई. बीजेपी को ऐसा लगा कि मनीष कश्यप कहीं ना कहीं भाजपा के ही वोट में सेंधमारी कर रहा है. जिसके बाद भाजपा ने डैमेज कंट्रोल अभियान चलाया. मनोज तिवारी की इंट्री होती है. मनीष कश्यप से बातचीत शुरू होती है. मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल होने से मना कर देते हैं.

मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए.
मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए.

भाजपा ने डैमेज कंट्रोल अभियान चलायाः इसके बाद मनोज तिवारी ने इमोशनल कार्ड खेला. उन्होंने मनीष की मां के पास फोन किया. फिर मां के समझने के बाद मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए. भाजपा नेता मनोज तिवारी इस पूरी कहानी के सूत्रधार थे. मनीष कश्यप को बीजेपी में शामिल करने के लिए मनोज तिवारी ने एड़ी चोटी लगा दिया था. आज मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा हो रही है कि बीजेपी मनीष कश्यप की सभा में जमा हो रही भीड़ से डर चुकी थी. जिस कारण बीजेपी में उसे शामिल कर लिया.

मनोज तिवारी के साथ मनीष कश्यप.
मनोज तिवारी के साथ मनीष कश्यप.

बीजेपी ने सारी शर्त मान लीः भाजपा में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने कहा- "मैं बीजेपी में शामिल नहीं होना चाहता था, लेकिन भाजपा नेता मनोज तिवारी ने मेरी मां को फोन कर मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा. मैं अपनी मां का बात नहीं टाल सकता था. जिस कारण मैं आज बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. बिहार को मजबूत करना है. लालू परिवार जो बिहार को लूट के बर्बाद किया, खसोट लिया पूरे बिहार को. इसलिए बीजेपी में आया. बीजेपी के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा. " हालांकि, मनीष कश्यप ने यह भी कहा कि बीजेपी के सामने उन्होंने जो भी शर्त रखी थी बीजेपी ने वह सारी शर्त मान ली है.

"मैं बहुत खुश हूं. मेरा बेटा बीजेपी ज्वॉइन कर लिया. जेल गया था, लेकिन आज भगवान की मर्जी से सब कुछ हो रहा है. भगवान ने सब सुन लिया."- मनीष कश्यप की मां

मनोज तिवारी के साथ मनीष कश्यप.
मनोज तिवारी के साथ मनीष कश्यप.

जेपी नड्डा से मुलाकातः मनीष कश्यप ने गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में आयोजित समारोह में मनीष कश्यप को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इससे पहले मनीष कश्यप अपनी मां के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. सदस्यता ग्रहण करने के बाद मनीष कश्यप की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात हुई. मनीष के साथ उसकी मां, मनोज तिवारी और भाजपा एमएलसी संजय मयूख मौजूद रहे.

"मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, भारतीय जनता पार्टी उसके साथ है. मैं मनीष को शुरू से जानता हूं, वो गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वो पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं. हम उनकी हर भावना का ख्याल रखेंगे. उनका सम्मान करेंगे."- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

मनोज तिवारी और संजय जायसवाल के साथ मनीष कश्यप.
मनोज तिवारी और संजय जायसवाल के साथ मनीष कश्यप.

इसे भी पढ़ेंः मनीष कश्यप BJP में शामिल, दिल्ली में मनोज तिवारी की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता - Manish Kashyap

इसे भी पढ़ेंः मनीष कश्यप के घर पहुंचे सांसद मनोज तिवारी, बोले- 'अन्याय के खिलाफ लड़ाई में बीजेपी आपके साथ है'

इसे भी पढ़ेंः 'जेल से निकलने के बाद मां की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा', वायरल हो रहा यूट्यूबर मनीष कश्यप का वीडियो

इसे भी पढ़ेंः चुनावी सीन से गायब हो गए पवन सिंह और गुंजन सिंह! BJP के खिलाफ कितना दम दिखा पाएंगे मनीष कश्यप? - Bihar Politics

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.