बलौदाबाजार: तुरतुरिया धाम में आने वाले लोगों ने शिकायत की थी कि यहां पर मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता है. ईटीवी भारत की टीम ने इस खबर प्रमुखता के साथ प्रसारित किया. खबर प्रसारित किए जाने के बाद मोबाइल कंपनी ने अपने नेटवर्क क्षेत्र में सुधार किया. वर्तमान में तुरतुरिया धाम आने वाले लोगों को फुल मोबाइल नेटवर्क मिल रहा है. मेले में आने वाले लोगों की शिकायत थी कि कम नेटवर्क होने के चलते उनकी बात अपने घरवालों से नहीं हो पा रही है.
अब मिल रहा फुल नेटवर्क: तीन दिवसीय पौष पूर्णिमा मेले का आयोजन तुरतुरिया धाम में किया जाता है. पूरे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में भक्त तुरतुरिया धाम आते हैं. फोन का नेटवर्क नहीं होने के चलते लोगों ने इसकी शिकायत की थी. मेले में आने वाले भक्तों का कहना था कि उनके परिजन जब फोन करते हैं फोन आउट ऑफ नेटवर्क मिलता है. कई बार तो फोन कनेक्ट होने के बाद भी दोनों ओर से कोई आवाज नहीं आती थी. नेटवर्क ठीक किए जाने के बाद अब लोग काफी खुश हैं.
बीएसएनएल ने तुरतुरिया धाम में एक मोबाइल टावर स्थापित किया है जिसे अब चालू कर दिया गया है. टावर चालू किए जाने के बाद से लोगों और भक्तों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है. आपातकालीन परिस्थितियों में भी यह सुविधा लोगों के काम आ रही है - ई-डिस्ट्रिक मैनेजर
तुरतुरिया धाम क्यों है आस्था का केंद्र: मकर संक्रांति के मौके पर हर साल तुरतुरिया धाम में मेले का आयोजन किया जाता है. प्रदेशभर से मेले में हजारों लोग आते हैं. तुरतुरिया धाम में मां काली का मंदिर है. मंदिर में मां काली की विशेष पूजा मेले में आए लोग करते हैं. तुरतुरिया धाम को लेकर भक्तों के बीच बड़ी मान्यता है. लोगों का मानना है कि तुरतुरिया धाम में जो भी भक्त मां काली से संतान की कामना करता है उसकी कामना पूरी होती है.