जींद: जिले में खुद को पुलिस वाला बताकर लुटेरों ने मुर्गों से भरा कैंटर लूट लिया. साथ ही तीन मोबाइल भी लुटेरे ले भागे. इस दौरान लुटेरों ने कैंटर चालक और दो सहयोगियों को बंधक बनाकर मारपीट की और गाली-गलौज भी किया. हालांकि बाद में उनको खटकड़ टोल प्लाजा के पास छोड़कर लुटेरे फरार हो गया. इसके बाद कैंटर चालक ने जींद सदर थाना में लूट की शिकायत दर्ज की. शिकायत के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है.
लुटेरों ने खुद को बताया पुलिसवाला: दरअसल ये पूरी वारदात जींद के सदर थाना क्षेत्र की है. सदर थाना में कैंटर चालक ने लूट की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक पश्चिम बंगाल निवासी ताजूदीन अपने दोस्त मोहम्मद ताजिब और मोहम्मद हासिम के साथ सगरूर पंजाब से कैंटर में मुर्गा भरकर दिल्ली जा रहा था. गुरुवार सुबह सभी अहिरका गांव के पास फिलिंग स्टेशन से कैंटर में डीजल भरवाया. इसके बाद कुछ दूरी पर ही सफेद रंग की कार में सवार चार लोगों ने उनके कैंटर को रुकवाया. इसके बाद वे खुद को पुलिसवाला कहकर रौब दिखाने लगे.
कैंटर चालक से की मारपीट और गाली-गलौज: चारों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए गाड़ी से ज्यादा धुंआ छोड़ने की बात कहकर गाली-गलौच किया और उनको थप्पड़ भी मारे. इसके बाद उनका फोन और गाड़ी की चाबी छीन लिया. लुटेरों ने इसके बाद तीनों को गाड़ी में डाल लिया, जबकि एक युवक मुर्गो से भरा कैंटर लेकर दिल्ली की तरफ चला गया. इसके बाद तीन लुटेरों ने कैंटर चालक सहित तीनों को बंधक बना काफी देर तक इधर-उधर घुमाते रहे. इसके बाद उन्हें खटकड टोल प्लाजा के पास फेंक कर तीनों लुटेरे फरार हो गए. कैंटर चालक किसी तरह टोल प्लाजा पहुंचा और चाय वाले से मोबाइल फोन लेकर घटना की सूचना पुलिस और कैंटर मालिक को दी.
कैंटर चालक ने मुर्गों से भरा कैंटर लूटा. इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है. :सतीश कुमार, जांच अधिकारी, सदर थाना
जांच में जुटी पुलिस: इधर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. सदर थाना पुलिस ने कैंटर चालक की शिकायत पर अज्ञात चार लुटेरों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिसार में दिनदहाड़े महिला से लूट, नशीला पदार्थ सुंघाकर गहने और कैश ले भागे लुटेरे
ये भी पढ़ें: गाय का गोबर लाने के लिए घर से निकली महिला, झपट्टा मारकर बदमाश ले उड़े चेन