ETV Bharat / state

झगड़े में बीच बचाव के लिए गए फल विक्रेता की गाड़ी से कुचलकर हत्या, व्यापारियों ने दुकान बंद कर जताया विरोध - Fruit Seller Crushed By Car

Fruit Seller Crushed By Car, जयपुर में युवकों के बीच होते झगड़े को देख बीच बचाव के लिए गए एक फल विक्रेता पर आरोपी युवकों ने गाड़ी चढ़ा दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद नाराज व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया.

Fruit Seller Crushed By Car
व्यापारियों ने दुकान बंद कर जताया विरोध (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 4:03 PM IST

फल विक्रेता की गाड़ी से कुचलकर हत्या (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में गाड़ी से कुचलकर एक फल विक्रेता की हत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात को कुछ युवकों के बीच झगड़ा हो गया था. इस दौरान फल विक्रेता बनवारी कुमावत ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच झगड़ा करने वाले युवकों ने बनवारी को गाड़ी से कुचल दिया. इस घटना में उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. घटना के बाद से ही स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है. शनिवार सुबह से ही व्यापारी अपनी दुकाने बंद करके धरने पर बैठ गए. साथ ही उन्होंने आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.

वार्ड नंबर 9 के पार्षद किशनलाल अजमेरा ने बताया कि शुक्रवार रात को कुछ युवक पान की दुकान पर आए थे, जहां किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया था. आपस में झगड़ा कर रहे युवकों ने शराब पी रखी थी. झगड़े को देखकर फल विक्रेता बनवारी कुमावत बीच बचाव के लिए गए. इस पर युवकों ने गाड़ी चढ़ाकर बनवारी कुमावत को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. व्यापारी की हत्या की घटना से स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश है. दादी का फाटक के आसपास दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद करके घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रैफिक भी जाम हो गया. ऐसे में पुलिस आलाधिकारियों ने समझाइश कर धरने को खत्म कराया.

इसे भी पढ़ें - राणासर में हाइवे पर दो युवकों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, परिजन बैठे धरने पर, सीबीआई जांच की मांग

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक मृतक बनवारी कुमावत झोटवाड़ा इलाके में फल की दुकान लगता था. शुक्रवार रात को दुकान के पास कुछ युवक झगड़ा कर रहे थे. इस दौरान बनवारी कुमावत बीच बचाव करने गया तो एक युवक ने गाड़ी चढ़ाकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसके बाद जख्मी फल विक्रेता को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. कार चलाने वाला युवक मृतक को करीब 15 फीट दूर तक घसीटते हुए ले गया. फिर मौके से फरार हो गया. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया जाएगा. व्यापारियों से समझाइश करके धरना प्रदर्शन समाप्त कराया गया है. एहतियातन मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है.

पुलिस पर डंडे बरसाने का आरोप : कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह खेरी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक परिजन और व्यापारी आपस में बातचीत कर रहे थे. शांतिपूर्वक कार्रवाई की मांग की जा रही थी. रिपोर्ट दर्ज करवाने के संबंध में बातचीत करने के दौरान पुलिस का रवैया बहुत गलत रहा. पुलिस ने आकर डंडे मारने शुरू कर दिए. वहीं, कांग्रेस नेता गुलाब सैनी ने कहा कि जानबूझकर गाड़ी चढ़ाकर बनवारी कुमावत की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की.

फल विक्रेता की गाड़ी से कुचलकर हत्या (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में गाड़ी से कुचलकर एक फल विक्रेता की हत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात को कुछ युवकों के बीच झगड़ा हो गया था. इस दौरान फल विक्रेता बनवारी कुमावत ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच झगड़ा करने वाले युवकों ने बनवारी को गाड़ी से कुचल दिया. इस घटना में उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. घटना के बाद से ही स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है. शनिवार सुबह से ही व्यापारी अपनी दुकाने बंद करके धरने पर बैठ गए. साथ ही उन्होंने आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.

वार्ड नंबर 9 के पार्षद किशनलाल अजमेरा ने बताया कि शुक्रवार रात को कुछ युवक पान की दुकान पर आए थे, जहां किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया था. आपस में झगड़ा कर रहे युवकों ने शराब पी रखी थी. झगड़े को देखकर फल विक्रेता बनवारी कुमावत बीच बचाव के लिए गए. इस पर युवकों ने गाड़ी चढ़ाकर बनवारी कुमावत को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. व्यापारी की हत्या की घटना से स्थानीय व्यापारियों में काफी आक्रोश है. दादी का फाटक के आसपास दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद करके घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रैफिक भी जाम हो गया. ऐसे में पुलिस आलाधिकारियों ने समझाइश कर धरने को खत्म कराया.

इसे भी पढ़ें - राणासर में हाइवे पर दो युवकों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, परिजन बैठे धरने पर, सीबीआई जांच की मांग

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक मृतक बनवारी कुमावत झोटवाड़ा इलाके में फल की दुकान लगता था. शुक्रवार रात को दुकान के पास कुछ युवक झगड़ा कर रहे थे. इस दौरान बनवारी कुमावत बीच बचाव करने गया तो एक युवक ने गाड़ी चढ़ाकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसके बाद जख्मी फल विक्रेता को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. कार चलाने वाला युवक मृतक को करीब 15 फीट दूर तक घसीटते हुए ले गया. फिर मौके से फरार हो गया. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया जाएगा. व्यापारियों से समझाइश करके धरना प्रदर्शन समाप्त कराया गया है. एहतियातन मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही है.

पुलिस पर डंडे बरसाने का आरोप : कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह खेरी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक परिजन और व्यापारी आपस में बातचीत कर रहे थे. शांतिपूर्वक कार्रवाई की मांग की जा रही थी. रिपोर्ट दर्ज करवाने के संबंध में बातचीत करने के दौरान पुलिस का रवैया बहुत गलत रहा. पुलिस ने आकर डंडे मारने शुरू कर दिए. वहीं, कांग्रेस नेता गुलाब सैनी ने कहा कि जानबूझकर गाड़ी चढ़ाकर बनवारी कुमावत की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.