जोधपुर : जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य व अन्य परियोजनाओं के प्रगति पर होने के कारण 10 जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशनों में रविवार से अस्थायी बदलाव किए जा रहे हैं. नई व्यवस्था के तहत जहां सात जोड़ी ट्रेनें जोधपुर रेलवे स्टेशन की जगह उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से चलने लगेगी. वहीं, भगत की कोठी से चलने वाली 3 साप्ताहिक ट्रेनों को जोधपुर रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे मेगा अपग्रेडेशन व यात्री सुविधा से जुड़े अन्य कार्यों के चलते यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5 जोड़ी डेली और 5 जोड़ी वीकली ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशनों में 20 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से अस्थायी परिवर्तन किया जा रहा है. इसके तहत लूनी की ओर जाने वाली 7 जोड़ी ट्रेनों को जोधपुर की जगह भगत की कोठी और मेड़ता रोड की ओर जाने वाली 3 जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों को भगत की कोठी की जगह जोधपुर रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - उत्तराखंड और मुंबई के लिए ये ट्रेन अब रेगुलर चलेगी, यहां जानिये टाइम टेबल
20 अक्टूबर से जोधपुर की जगह भगत की कोठी से चलेंगी ये ट्रेनें
- 04841, जोधपुर-भीलड़ी जोधपुर की जगह भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 6.40 बजे रवाना होगी और वापसी में भगत की कोठी तक ही संचालित होगी.
- 14895,जोधपुर-बाड़मेर जोधपुर की जगह भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 4.40 बजे रवाना होगी तथा वापसी में भगत की कोठी तक ही संचालित होगी.
- 14893,जोधपुर-पालनपुर जोधपुर की जगह भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन शाम 7.10 बजे रवाना होगी तथा वापसी में भगत की कोठी तक ही संचालित होगी.
- 04826,जोधपुर-जैसलमेर जोधपुर की जगह प्रतिदिन भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी तथा वापसी में जोधपुर की जगह भगत की कोठी रेलवे स्टेशन तक संचालित होगी.
- 04839, जोधपुर-बाड़मेर जोधपुर रेलवे स्टेशन की जगह भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन शाम 4.30 बजे रवाना होगी तथा वापसी में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी.
दो जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनें, जो जोधपुर की जगह भगत की कोठी से होंगी संचालित
- 19056,जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस साप्ताहिक 23 अक्टूबर से जोधपुर की जगह भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से शाम 7.35 बजे रवाना होगी तथा वापसी में ट्रेन 19055 जोधपुर की जगह भगत की कोठी रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी.
- 16533,जोधपुर - बेंगलुरु सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से जोधपुर की जगह भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सुबह 6.20 बजे रवाना होगी तथा वापसी में ट्रेन 16534 जोधपुर की जगह भगत की कोठी रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी.
ये 3 ट्रेनें भगत की कोठी की जगह जोधपुर से चलेंगी
- 20481,भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से भगत की कोठी की जगह जोधपुर रेलवे स्टेशन से शाम 4.50 बजे रवाना होगी तथा वापसी में जोधपुर रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी.
- 15623,भगत की कोठी -कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से भगत की कोठी की जगह जोधपुर रेलवे स्टेशन से शाम 4.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा वापसी में जोधपुर रेलवे स्टेशन तक ही संचालित की जाएगी.
- 22673,भगत की कोठी -मन्नारगुड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से भगत की कोठी रेलवे स्टेशन की जगह जोधपुर रेलवे स्टेशन से शाम 4.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा वापसी में जोधपुर रेलवे स्टेशन तक ही संचालित की जाएगी.