ETV Bharat / state

इमरान ने गोल्डी बनकर की महिला से दोस्ती, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, मुकदमा - KANPUR NEWS

कानपुर में छेड़छाड़ के आरोप में अधिवक्ता, उसके भाई समेत 8 के खिलाफ मुकदमा.

महिला को ब्लैकमेल कर रेप.
महिला को ब्लैकमेल कर रेप. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 3:22 PM IST

कानपुर: ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला के साथ इमरान नाम के युवक ने गोल्डी बनकर दोस्ती की. आरोप है कि महिला की अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने के धमकी देकर युवक ने उसके साथ कई बार रेप किया. शादी करने की बात कही और फिर लापता हो गया. महिला ने एडिशनल सीपी हरीश चंदर के कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला कानपुर साउथ के जूही थाना क्षेत्र का है. ब्यूटी पार्लर संचालिका ने पुलिस को बताया है कि लगभाग चार साल पहले आरोपी इमरान ने गोल्डी बनकर उससे दोस्ती कर ली. दुकान के पास ही गोल्डी की बेल्ट की दुकान थी. दोनों में संबंध बन गए. आरोप है कि इमरान पीड़िता को एक होटल में ले गया, जहां शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद इमरान ने उसे बताया कि उसने अश्लील फोटो और वीडियो बना ली है. उसकी बात नहीं मानी तो वायरल कर देगा.

धमकी देकर आरोपी उसे अलग-अलग होटलों में ले गया और कई बार जबरन संबंध बनाए. जब महिला ने उससे शादी की बात की तो वह लापता हो गया. काफी दिनों तक जब गोल्डी अपनी दुकान पर नहीं आया तो ब्यूटी पार्लर संचालिका ने उसके बारे में जानकारी ली. फिर पता चला कि आरोपी का नाम इमरान नहीं गोल्डी है. इसके बाद महिला चौकी और थाने के चक्कर लगाती रही लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

कमलेश फाइटर, सौरभ समेत आठ पर डकैती और छेड़छाड़ का मुकदमा

कानपुर शहर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में घरों में काम करने वाली महिला ने अश्लीलता का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता सौरभ भदौरिया, उसके भाइयों और कमलेश फाइटर समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है, सभी ने उसका हाथ पकड़कर अश्लीलता की और उसका वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने की धमकी भी कई दिनों तक आरोपी देते रहे. पुलिस ने भी कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ डकैती व छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया, कोर्ट के आदेश पर पांच नामजद और तीन अज्ञात समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट मंगलवार देर रात दर्ज की गई है.

बता दें कि कमलेश फाइटर पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हुए हैं. उगाही, धमकाने और रंगदारी मांगने समेत कई अन्य मामलों में वांछित कमलेश फाइटर के खिलाफ शहर के नजीराबाद थाने में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने जब कमलेश को पकड़ने का प्लान बनाया था, तो उसकी भनक लगते ही सीपी के खिलाफ बोलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. हालांकि, नजीराबाद पुलिस ने कमलेश व उसकी गैंग के सभी साथियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. कुछ दिनों पहले कानपुर कोर्ट से कमलेश की जमानत याचिका भी खारिज की जा चुकी है.

कानपुर: ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला के साथ इमरान नाम के युवक ने गोल्डी बनकर दोस्ती की. आरोप है कि महिला की अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने के धमकी देकर युवक ने उसके साथ कई बार रेप किया. शादी करने की बात कही और फिर लापता हो गया. महिला ने एडिशनल सीपी हरीश चंदर के कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला कानपुर साउथ के जूही थाना क्षेत्र का है. ब्यूटी पार्लर संचालिका ने पुलिस को बताया है कि लगभाग चार साल पहले आरोपी इमरान ने गोल्डी बनकर उससे दोस्ती कर ली. दुकान के पास ही गोल्डी की बेल्ट की दुकान थी. दोनों में संबंध बन गए. आरोप है कि इमरान पीड़िता को एक होटल में ले गया, जहां शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद इमरान ने उसे बताया कि उसने अश्लील फोटो और वीडियो बना ली है. उसकी बात नहीं मानी तो वायरल कर देगा.

धमकी देकर आरोपी उसे अलग-अलग होटलों में ले गया और कई बार जबरन संबंध बनाए. जब महिला ने उससे शादी की बात की तो वह लापता हो गया. काफी दिनों तक जब गोल्डी अपनी दुकान पर नहीं आया तो ब्यूटी पार्लर संचालिका ने उसके बारे में जानकारी ली. फिर पता चला कि आरोपी का नाम इमरान नहीं गोल्डी है. इसके बाद महिला चौकी और थाने के चक्कर लगाती रही लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

कमलेश फाइटर, सौरभ समेत आठ पर डकैती और छेड़छाड़ का मुकदमा

कानपुर शहर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में घरों में काम करने वाली महिला ने अश्लीलता का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता सौरभ भदौरिया, उसके भाइयों और कमलेश फाइटर समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है, सभी ने उसका हाथ पकड़कर अश्लीलता की और उसका वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने की धमकी भी कई दिनों तक आरोपी देते रहे. पुलिस ने भी कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ डकैती व छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया, कोर्ट के आदेश पर पांच नामजद और तीन अज्ञात समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट मंगलवार देर रात दर्ज की गई है.

बता दें कि कमलेश फाइटर पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हुए हैं. उगाही, धमकाने और रंगदारी मांगने समेत कई अन्य मामलों में वांछित कमलेश फाइटर के खिलाफ शहर के नजीराबाद थाने में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने जब कमलेश को पकड़ने का प्लान बनाया था, तो उसकी भनक लगते ही सीपी के खिलाफ बोलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. हालांकि, नजीराबाद पुलिस ने कमलेश व उसकी गैंग के सभी साथियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. कुछ दिनों पहले कानपुर कोर्ट से कमलेश की जमानत याचिका भी खारिज की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.