जयपुर : राजधानी जयपुर के बगरू थाना इलाके में दोस्तों के बीच कहासुनी होने पर युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को आरोपी मनोज कुमावत और हरीमोहन मीणा को गिरफ्तार किया. दोस्तों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद पेट्रोल डालकर एक युवक को आग के हवाले कर दिया गया. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक 13 दिसंबर को परिवादी मोहर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
रिपोर्ट में बताया गया कि 12 दिसंबर को परिवादी के बेटे राकेश गुर्जर के दोस्त मनोज कुमावत और हरी मोहन मीणा आए थे, जो कि राकेश गुर्जर को अपने साथ लेकर गए थे. शाम को करीब सात-आठ बजे सूचना मिली कि दोस्तों ने राकेश को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया है. वह बुरी तरह से जल गया, जिसे बगरू अस्पताल में लेकर गए हैं. रामनारायण शर्मा ने राकेश का वीडियो बनाया था, जिसमें राकेश कह रहा था कि मुझे मनोज कुमावत और हरिमोहन मीणा ने तेल डालकर जला दिया है. इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.
इसे भी पढ़ें - पुलिस पर डीएसटी टीम की बड़ी कारवाई, हत्या की योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार - 5 ACCUSED ARRESTED IN BHILWARA
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंघल और एसीपी बगरू हेमेंद्र शर्मा के निर्देशन में बगरू थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने नामजद आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करके तकनीकी सहायता से आरोपियों के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस की टीम ने अथक प्रयास करते हुए शनिवार को आरोपी मनोज को कुमावत और हरिमोहन मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी मनोज मृतक राकेश से पैसे मांगता था. इस संबंध में 12 दिसंबर को मनोज और उसका साथी हरिमोहन मीणा बाइक से राकेश के पास घर पर आए और राकेश को साथ लेकर चले गए. अपने रुपए मांगने लगे. राकेश ने रुपए नहीं दिए तो गाली गलौज करने लग गए. मनोज और हरिमोहन ने राकेश को साथ घुमाया और शराब पिलाई. रात का अंधेरा होने पर सुनसान जगह पर बोराज रोड पर ले गए, जहां पर हाथ तापने के बहाने आग जलाकर आग में शराब डालते रहे. आरोपी मनोज ने फिर से रूपयो की मांग करते हुए लड़ाई शुरू कर दी.
आपस में कहासुनी हो गई. मनोज और हरिमोहन मीणा ने मिलकर राकेश को जलती हुई आग में धकेल दिया. राकेश के शरीर में आग लग गई. दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. लोगों ने राकेश को अस्पताल पहुँचाया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मरने से पहले वीडियो में उसने मनोज और हरिमोहन का नाम बताया था.