ETV Bharat / state

बिलासपुर के योगेश खांडेकर सुसाइड केस में नया मोड़, महंगा फोन गुम होना बना मौत का कारण - Yogesh Khandekar suicide case - YOGESH KHANDEKAR SUICIDE CASE

बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र में 29 फरवरी को युवक ने आत्महत्या कर ली था. पुलिस ने जांच के बाद मृतक के दोस्त को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया. परिजनों का आरोप है कि मृतक ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजन मृतक की डेड बॉडी के साथ पुलिस के पास पहुंचे थे. प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए.

YOGESH KHANDEKAR SUCIDE CASE
महंगा फोन गुम होना बना मौत का कारण
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 26, 2024, 4:26 PM IST

बिलासपुर: जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक की लाश मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट में फंदे पर लटकने से मौत की पुष्टि की गई थी. पुलिस ने आरोपी के एक दोस्त को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत जेल भेज है. लेकिन परिजन युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाए जाने की बात कह रहे और हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

मौत की वजह बनी मोबाइल: इस केस के संबंध में बिलासपुर एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया, "पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि मृतक और उसका दोस्त नरेंद्र ठाकुर बाकी दोस्तों के साथ नशा करते थे. मृतक ने आरोपी का महंगा मोबाइल कहीं गिरा दिया था, जिसे ढूंढकर देने के लिए आरोपी ने दबाव बनाया था. मृतक जब तखतपुर वापस लौट रह था तब रास्ते में आरोपी ने उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया. आरोपी ने कहा कि जाकर उसका फोन खोजकर लाए. घटना के बाद ही युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला था.

"मृतक योगेश खांडेकर का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम में आत्महत्या की बात सामने आई है. जिसे देखते हुए जांच और बयान के आधार पर मृतक के दोस्त पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की गई है. इसके बाद भी परिजन युवक की हत्या होने की बात कह रहे हैं." - अर्चना झा, एएसपी ग्रामीण, बिलासपुर

धारा 302 के तहत केस दर्ज करने की मांग: पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के एक दोस्त को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत गिरफ्तार किया. लेकिन आत्महत्या को हत्या बताकर परिजन धारा 302 के तहत केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे. परिजनों ने 4 दिन तक बिलासपुर के नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन भी किया. परिजनों ने समाज के लोगों के साथ आईजी ऑफिस का घेराव भी किया. मृतक के चाचा ने बताया कि पुलिस से हत्या का केस दर्ज करने की मांग की गई है. पुलिस उनकी मांग को नहीं मान रही है. मृतक का अंतिम संस्कार अब गृह ग्राम में किया जाएगा.

फिरौती के लिए 12 वर्षीय लड़के के अपहरण और हत्या के मामले पुलिस ने दो सगे भाइयों को धरा - Child Kidnapped And Murdered
रायपुर के भाटागांव में युवक की चाकू मारकर हत्या, मर्डर करने वालों का अबतक नहीं मिला सुराग - MURDER IN BHATAGAON RAIPUR
बालोद की खूनी लव स्टोरी, एकतरफा प्यार में जिगरी यार का मर्डर, नाबालिग की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार - Balod bloody love story

बिलासपुर: जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक की लाश मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट में फंदे पर लटकने से मौत की पुष्टि की गई थी. पुलिस ने आरोपी के एक दोस्त को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत जेल भेज है. लेकिन परिजन युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाए जाने की बात कह रहे और हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

मौत की वजह बनी मोबाइल: इस केस के संबंध में बिलासपुर एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया, "पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि मृतक और उसका दोस्त नरेंद्र ठाकुर बाकी दोस्तों के साथ नशा करते थे. मृतक ने आरोपी का महंगा मोबाइल कहीं गिरा दिया था, जिसे ढूंढकर देने के लिए आरोपी ने दबाव बनाया था. मृतक जब तखतपुर वापस लौट रह था तब रास्ते में आरोपी ने उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया. आरोपी ने कहा कि जाकर उसका फोन खोजकर लाए. घटना के बाद ही युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला था.

"मृतक योगेश खांडेकर का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम में आत्महत्या की बात सामने आई है. जिसे देखते हुए जांच और बयान के आधार पर मृतक के दोस्त पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की गई है. इसके बाद भी परिजन युवक की हत्या होने की बात कह रहे हैं." - अर्चना झा, एएसपी ग्रामीण, बिलासपुर

धारा 302 के तहत केस दर्ज करने की मांग: पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के एक दोस्त को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत गिरफ्तार किया. लेकिन आत्महत्या को हत्या बताकर परिजन धारा 302 के तहत केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे. परिजनों ने 4 दिन तक बिलासपुर के नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन भी किया. परिजनों ने समाज के लोगों के साथ आईजी ऑफिस का घेराव भी किया. मृतक के चाचा ने बताया कि पुलिस से हत्या का केस दर्ज करने की मांग की गई है. पुलिस उनकी मांग को नहीं मान रही है. मृतक का अंतिम संस्कार अब गृह ग्राम में किया जाएगा.

फिरौती के लिए 12 वर्षीय लड़के के अपहरण और हत्या के मामले पुलिस ने दो सगे भाइयों को धरा - Child Kidnapped And Murdered
रायपुर के भाटागांव में युवक की चाकू मारकर हत्या, मर्डर करने वालों का अबतक नहीं मिला सुराग - MURDER IN BHATAGAON RAIPUR
बालोद की खूनी लव स्टोरी, एकतरफा प्यार में जिगरी यार का मर्डर, नाबालिग की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार - Balod bloody love story
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.