जयपुर. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर दौरे पर पहुंचे हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आमेर महल का विजिट किया. आमेर महल के दिवान-ए-आम, दिवान-ए-खास, शीश महल, मानसिंह महल का भ्रमण कर तारीफ की. आमेर महल में सुरक्षा व्यवस्थाएं चौक चौबंद की गई. इमैनुएल मैक्रों ने आमेर महल के इतिहास के बारे में जानकारी ली.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को जयपुर दौरे पर पहुंचे. मैक्रो जयपुर एयरपोर्ट से सीधे करीब 3:30 बजे आमेर महल पहुंचे. फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी मौजूद रहे. आमेर महल में शाही अंदाज में मैक्रो का वेलकम किया गया. सजे—धजे हाथियों ने भी वेलकम किया. आमेर महल में हस्तशिल्प कलाकारों ने अपने कई वस्तुए प्रदर्शित की. जिनको फ्रांस के राष्ट्रपति ने बारीकी से देखा और सभी सामानों के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने उन्हें राजस्थान के इन कलाकारों के हाथों के हुनर से बनाए गए उत्पादों के बारे में बताया. शाम 6 बजे तक 2 घंटे आमेर महल का भ्रमण किया. इस दौरान आमेर महल की स्थापत्य कला को देखकर उन्होंने जमकर तारीफ की. आमेर महल में पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थानी लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी. फ्रांस के राष्ट्रपति कच्ची घोड़ी नृत्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए. आमेर महल में फ्रांस के राष्ट्रपति का संवाद कार्यक्रम भी हुआ. उन्होंने आमेर महल में भारतीय छात्रों के साथ बातचीत की. छात्रों ने कई सवाल जवाब भी किए. इमैनुएल मैक्रों ने आमेर किले में राजस्थानी चित्रकला की सराहना की और कलाकारों से बातचीत की.
वे आमेर से शाम 6 बजे रवाना होकर जंतर मंतर पहुंचे. फ्रांस के राष्ट्रपति ने जंतर-मंतर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जहां दोनों ने जंतर-मंतर विजिट किया. जंतर-मंतर में उन्होंने सबसे बड़ा यंत्र देखा. इसके बाद देश के प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति हवा महल पहुंचे. हवामहल पर फोटो सेशन हुआ. हवामहल के बाहर खरीदारी की. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मेंक्रो को राम मंदिर का मॉडल दिलवाया.