देहरादूनः उत्तराखंड में निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा देने का फैसला ले लिया है. इसके तहत कर्मकार कल्याण बोर्ड के बजट से सरकार श्रमिकों के परिवारों को विशेष सुविधाएं देने जा रही है. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इसमें कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को ही लाभ दिया जाएगा.
बोर्ड देगा यूनिफॉर्म और बुक्स: इसके तहत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (आईटीआई) और पॉलिटेक्निक में निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था करवाई जाएगी. इतना ही नहीं, दाखिला लेने वाले छात्रों को हॉस्टल की सुविधा भी सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी. इसके अलावा यूनिफॉर्म और किताबों का खर्च भी कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा ही वहन किया जाएगा.
परिवार को दी जाएगी स्वास्थ्य सुविधा: कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को इस सुविधा से लाभान्वित करने के लिए सरकार के द्वारा एक निश्चित समय सीमा भी तय की गई है. योजना के तहत आईटीआई और पॉलिटेक्निक से 3 साल में 75 बच्चों को रोजगार परक शिक्षा प्राप्त होगी. उधर दूसरी तरफ ऐसे परिवारों को मेडिकल सुविधा देने का भी फैसला लिया गया है. अब तक पंजीकृत श्रमिकों को इस तरह की सुविधा नहीं दी जाती थी. लेकिन अब इन श्रमिकों की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है.
डॉक्टर और इंजीनियर एंट्रेंस एग्जाम पास करने बोर्ड देगी फीस: कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को राजकीय शिक्षण संस्थानों में डॉक्टरी, इंजीनियरिंग और दूसरे समकक्ष शिक्षा में प्रवेश होने पर पूरी फीस भी बोर्ड द्वारा ही वहन की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Scholarship For Studies: श्रमिक बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति पाने को यहां करें आवेदन, अंतिम तिथि 31 मार्च