ETV Bharat / state

देशभर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह, फरीदाबाद में ऑटो चालक ने सवारियों को दी फ्री सेवा

Free Auto Service in Faridabad: आज देशभर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महोत्सव मनाया जा रहा है. देशभर में दीप जलाकर दीवाली मनाई जा रही है. लोग मिठाईयां बांटकर जश्न मना रहे हैं. चारों ओर पटाखे चलाए जा रहे हैं. हरियाणा के फरीदाबाद ने भी अपने अंदाज में इस महोत्सव को सेलिब्रेट किया.

Free Auto Service in Faridabad
Free Auto Service in Faridabad
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 22, 2024, 7:53 PM IST

फरीदाबाद में ऑटो चालक ने सवारियों को दी फ्री सेवा

फरीदाबाद: अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव में पूरा देश राममय हो गया है. कहीं पर भंडारा तो कहीं पर जुलूस निकालकर सब खुशियां मना रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानों देश का सबसे बड़ा त्यौहार आज ही हो और लोग अलग-अलग तरीके से एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के फरीदाबाद में ऑटो चालक राहुल कुमार सिंह अपनी तरफ से खुशियां मना रहे हैं.

मूल रूप से यूपी में बदायूं के रहने वाले राहुल कुमार सिंह फरीदाबाद में ऑटो चलाते हैं. श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोगों को फ्री में अपनी ऑटो में बिठाकर गंतव्य स्थान तक छोड़ रहा हैं. फरीदाबाद की सड़कों पर आज राहुल सुबह 6 बजे से लेकर रात को 10 बजे तक नि:शुल्क ऑटो में सवारियों को बैठा रहे हैं.

चौक पर खड़े होकर राहुल लोगों को फ्री में ऑटो में बैठने के लिए आवाज भी लगा रहे हैं. हालांकि राहुल ने अपने ऑटो के पीछे एक बैनर भी लगा रखा है. जिसमें लिखा है सभी देशवासियों को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं और फ्री ऑटो सेवा. लोग पोस्टर पढ़ते हैं और ऑटो में बैठ जाते हैं. जहां भी जिसको जाना होता है राहुल खुद उन्हें अपने ऑटो से छोड़ते हैं.

ईटीवी से बातचीत में राहुल ने बताया कि आज देश में जश्न का माहौल है और लोग अलग-अलग अंदाज में खुशियां मना रहे हैं. एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में मैंने भी सोचा कि क्यों ना आज ऑटो में सवारियों को फ्री में बिठाया जाए. उन्होंने बताया कि आज मैं सुबह 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक निशुल्क सवारी को बिठा रहा हूं. जहां भी जिसको जाना है, मैं ऑटो में फ्री में बिना पैसे लिए हुए उनको उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ रहा हूं.

गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशियों का माहौल है. जहां अयोध्या नगरी पूरी तरह से सजी है. वहीं लाखों भक्त पहुंचे हुए हैं और इस अवसर पर देश के कोने-कोने में लोग भंडारे के जरिए, शोभायात्रा के जरिए खुशियां मना रहे हैं. एक दूसरे को प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दे रहे हैं और इसी कड़ी में अलग-अलग नजारे भी देखने को मिल रहे हैं. हर नजारे में श्री राम की गूंज देखने को मिल रही है. लोग अपनी तरह से खुशियां मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार की मौत, अभिनय करते वक्त आया हार्ट अटैक

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी ने तोड़ा 11 दिन का उपवास, सीएम योगी ने भेंट की मंदिर की प्रतिकृति

फरीदाबाद में ऑटो चालक ने सवारियों को दी फ्री सेवा

फरीदाबाद: अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव में पूरा देश राममय हो गया है. कहीं पर भंडारा तो कहीं पर जुलूस निकालकर सब खुशियां मना रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानों देश का सबसे बड़ा त्यौहार आज ही हो और लोग अलग-अलग तरीके से एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के फरीदाबाद में ऑटो चालक राहुल कुमार सिंह अपनी तरफ से खुशियां मना रहे हैं.

मूल रूप से यूपी में बदायूं के रहने वाले राहुल कुमार सिंह फरीदाबाद में ऑटो चलाते हैं. श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोगों को फ्री में अपनी ऑटो में बिठाकर गंतव्य स्थान तक छोड़ रहा हैं. फरीदाबाद की सड़कों पर आज राहुल सुबह 6 बजे से लेकर रात को 10 बजे तक नि:शुल्क ऑटो में सवारियों को बैठा रहे हैं.

चौक पर खड़े होकर राहुल लोगों को फ्री में ऑटो में बैठने के लिए आवाज भी लगा रहे हैं. हालांकि राहुल ने अपने ऑटो के पीछे एक बैनर भी लगा रखा है. जिसमें लिखा है सभी देशवासियों को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं और फ्री ऑटो सेवा. लोग पोस्टर पढ़ते हैं और ऑटो में बैठ जाते हैं. जहां भी जिसको जाना होता है राहुल खुद उन्हें अपने ऑटो से छोड़ते हैं.

ईटीवी से बातचीत में राहुल ने बताया कि आज देश में जश्न का माहौल है और लोग अलग-अलग अंदाज में खुशियां मना रहे हैं. एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में मैंने भी सोचा कि क्यों ना आज ऑटो में सवारियों को फ्री में बिठाया जाए. उन्होंने बताया कि आज मैं सुबह 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक निशुल्क सवारी को बिठा रहा हूं. जहां भी जिसको जाना है, मैं ऑटो में फ्री में बिना पैसे लिए हुए उनको उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ रहा हूं.

गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशियों का माहौल है. जहां अयोध्या नगरी पूरी तरह से सजी है. वहीं लाखों भक्त पहुंचे हुए हैं और इस अवसर पर देश के कोने-कोने में लोग भंडारे के जरिए, शोभायात्रा के जरिए खुशियां मना रहे हैं. एक दूसरे को प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दे रहे हैं और इसी कड़ी में अलग-अलग नजारे भी देखने को मिल रहे हैं. हर नजारे में श्री राम की गूंज देखने को मिल रही है. लोग अपनी तरह से खुशियां मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार की मौत, अभिनय करते वक्त आया हार्ट अटैक

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी ने तोड़ा 11 दिन का उपवास, सीएम योगी ने भेंट की मंदिर की प्रतिकृति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.