सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पहली बार अमेरिका भेजने की बजाय उसे दुबई भेजा गया. जिसके बाद दूसरी बार फिर से विश्वास में लेकर अमेरिका की बजाय श्रीलंका भेज दिया. जिसके बाद युवक को परिवार समेत मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.
सोनीपत के एक एजेंट ने करनाल के पिचौलिया गांव के एक युवक को दो बार विदेश भेजने के नाम पर 23 लाख 72 हजार रुपये हड़प लिये. दो बार ठगी का शिकार होने के बाद युवक को वापस भारत लौटना पड़ा. जब युवक ने आरोपी से अपने पैसे मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़ित युवक खुद टिकट कर वापस भारत आया है.
पीड़ित ने बताया कि अमेरिका भेजने की बात हुई थी और 32 लाख रुपये में सौदा तय हुआ. जिसके बाद उसने व्यक्ति को 2 लाख 75 हजार रुपये दे दिए और 2 हजार अमेरिकी डॉलर किसी दोस्त के खाते में ट्रांसफर करवा दिए. जिसके बाद उसे अमेरिका की बजाय दुबई भेज दिया. किसी तरह पीड़ित भारत वापस आया. जब पीड़ित युवक ने आरोपी से बात की तो उसने दोबारा युवक को विदेश भेजने की बात कही और 12 लाख रुपये ले लिए. इस बार अमेरिका न भेजकर श्रीलंका भेज दिया.
पीड़ित एक महीने बाद किसी तरह वापस आया और अपने पैसे मांगने लगा. आरोपी ने युवक से 23 लाख 72 हजार रुपये ऐंठ लिए थे. जब युवक पैसे मांगने लगा तो आरोपी ने उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अश्लील वीडियो बनाकर युवक से ऐंठे 7.76 लाख रुपये, सोनीपत पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Sextortion In Sonipat