ETV Bharat / state

इंदौर में प्लाट के नाम पर हुई लाखों की ठगी, पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर में एक शख्स के साथ प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी हुई. शख्स को लाखों रुपए का चूना लगा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Fraud with person in Indore
इंदौर में प्लाट के नाम पर हुई लाखों की ठगी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 7:39 PM IST

इंदौर। जिले के राजेंद्र नगर थाना में धोखाधड़ी का एक प्रकरण दर्ज हुआ है. थाने में एक फरियादी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके साथ प्लॉट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दूसरी मामले में इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी

धोखाधडी के इस मामले में जोन 1 एडीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले थाने में फरियादी कपिल चौधरी निवासी निहालपुरा मंडी में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के आधार पर जो पुलिस ने जांच की तो पाया गया कि संतोष चौधरी ने फरियादी को 21 लाख रुपए में सिलिकॉन सिटी का एक प्लाट बेचने का अनुबंध किया था, लेकिन काफी समय बाद ना तो संतोष ने फरियादी को प्लॉट दिलाया और न ही उसके पैसे लौटाए. आखिरकार फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने 420 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है.

यहां पढ़ें...

चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं दूसरे मामले में एडीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि जिस दिन राउ थाना क्षेत्र स्टेशन रोड स्तिथ एक दुकान पर दो बदमाशों ने शटल उठाकर वहां से लोहे की 12 प्लेट चोरी की थी. हालांकि पुलिस से फरियादी की शिकायत के बाद क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरी करने वाले बदमाशों के हुलिए तय कर और उनकी तलाशी शुरू की. पुलिस ने महज कुछ ही घंटो में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. लोकेश और दूसरा पिंटू को भोपाल से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से एक मोटर मोटरसाइकिल सहित चोरी का माल बरामद किया है. पुलिस द्वारा पूछताछ में अभी सामने आया कि दोनों ही बदमाश आदतन अपराधी है. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

इंदौर। जिले के राजेंद्र नगर थाना में धोखाधड़ी का एक प्रकरण दर्ज हुआ है. थाने में एक फरियादी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके साथ प्लॉट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दूसरी मामले में इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी

धोखाधडी के इस मामले में जोन 1 एडीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले थाने में फरियादी कपिल चौधरी निवासी निहालपुरा मंडी में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के आधार पर जो पुलिस ने जांच की तो पाया गया कि संतोष चौधरी ने फरियादी को 21 लाख रुपए में सिलिकॉन सिटी का एक प्लाट बेचने का अनुबंध किया था, लेकिन काफी समय बाद ना तो संतोष ने फरियादी को प्लॉट दिलाया और न ही उसके पैसे लौटाए. आखिरकार फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने 420 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है.

यहां पढ़ें...

चोरी के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं दूसरे मामले में एडीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि जिस दिन राउ थाना क्षेत्र स्टेशन रोड स्तिथ एक दुकान पर दो बदमाशों ने शटल उठाकर वहां से लोहे की 12 प्लेट चोरी की थी. हालांकि पुलिस से फरियादी की शिकायत के बाद क्षेत्र के तमाम सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरी करने वाले बदमाशों के हुलिए तय कर और उनकी तलाशी शुरू की. पुलिस ने महज कुछ ही घंटो में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. लोकेश और दूसरा पिंटू को भोपाल से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से एक मोटर मोटरसाइकिल सहित चोरी का माल बरामद किया है. पुलिस द्वारा पूछताछ में अभी सामने आया कि दोनों ही बदमाश आदतन अपराधी है. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.