बरेली: जिले में एक प्रोफेसर की बेटी का रिश्ता तय होने के बाद आरोपियों ने शादी का झांसा देकर 34 लाख ठग लिए गए. ठगी का एहसास होने के बाद प्रोफेसर ने बरेली के बारादरी थाने में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर ने अपनी बेटी की शादी के लिए उन्होंने सोशल साइट की एक वेबसाइट से दिल्ली के पालम नगर रहने वाले मुकेश कुमार के साथ शादी तय की थी. ऑनलाइन साइट के द्वारा तय हुए रिश्ते में मुकेश कुमार ने खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताते हुए परिवार में माता-पिता के न होने की बात कही थी और एक मिथिलेश कुमार को अपना बहनोई बताया था. बरेली के रहने वाले प्रोफेसर ने अच्छा रिश्ता देखकर मुकेश कुमार से अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया.
प्रोफेसर का आरोप है, कि सोशल साइट के जरिए शादी का रिश्ता तय होने के बाद शादी की रास ना करके उनसे नगद पैसे ले लिए गए, फिर शादी के अन्य खर्च और गाड़ी लेने की बात कहते हुए 34 लाख ठग लिए गए. इतना ही नहीं, इसके बाद भी ठग 50 लख रुपये की और मांग करने लगे. प्रोफेसर को इसके बाद शक हुआ. जब उन्होंने आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की, तो जानकारी पाकर वह दंग रह गए.
प्रोफेसर की माने, तो जिस मुकेश कुमार से उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था वह ठग निकला. इससे पहले भी उसने बिहार के रहने वाले एक प्रोफेसर से उनकी बेटी का रिश्ता तय करने के बाद शादी का झांसा देकर लगभग 50 लख रुपये ठग लिए थे. अब उनके साथ भी शादी का झांसा देकर विश्वास में लेकर 34 लख रुपये ठग लिए. जब पैसे मांगे तो सिर्फ चार लाख रुपये वापस कर बाकी रुपये देने से इनकार करते हुए धमकी दे डाली. इसके बाद पीड़ित ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया, कि दिल्ली के रहने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला शादी के नाम पर ठगी का बताया जा रहा है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.