रायपुर: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को रायपुर सायबर सेल ने गिरफ्तार किया है. रेंज साइबर थाना रायपुर ने दोनों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश से की है. पकड़े गए लोगों के नाम पंकज दुबे और निखिल शुक्ला शामिल हैं. राजनांदगाव पुलिस ने केरल से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक अबतक 3 करोड़ 40 लाख से ज्यादा की रकम लोगों की हड़प चुका है. पकड़े गए मास्टरमाइंड से पुलिस अब पूछताछ कर रही है.
रेंज साइबर थाना ने की कार्रवाई: रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि "पीड़ित रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से 88 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना रायपुर में दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होने के बाद रेंज साइबर थाना के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्र करने के साथ ही मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें पंकज दुबे और निखिल शुक्ला शामिल हैं. इस केस में एक आरोपी की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है."
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा:आरोपियों के बैंक खाता और मोबाइल नंबरों के ट्रांजैक्शन और आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस ने रेड की कार्यवाही करते हुए. पंकज दुबे और निखिल शुक्ला को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 57 लाख रुपए बैंक खातों में होल्ड करा दिए हैं.
राजनांदगांव में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी: राजनांदगांव में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 3 करोड़ 40 लाख 95 हजार की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार हुआ है. आरोपी की गिरफ्तारी राजनांदगांव पुलिस ने केरल से की है. पकड़ा गया आरोपी लोगों को पैसे दोगुना करने का झांसा देकर चपत लगाता था. आरोपी ठगे गए पैसों को आठ अलग अलग खातों में ट्रांसफर किया करता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 60 लाख की रकम डेबिट कार्ड की मदद से दुबई में कैश कराया था. पकड़ा गया आरोपी अलग अलग खातों में लाखों की रकम आरटीजीएस और एनइएफटी के जरिए ट्रांसफर किया करता था.