मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेन्द्रगढ़ में बीस माह में रकम दोगुना करने का झांसा देकर 60 लाख की ठगी की गई. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी व्यक्ति ने कंपनी में लाखों रुपए जमा करवाए हैं. इसके लिए आरोपी ने एकजोत और विजन 2022 नाम की कंपनी खोली.लोगों का भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने आरबीआई का फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर लोगों को चूना लगा दिया.
कैसे की ठगी : पुलिस के मुताबिक मनेंद्रगढ़ मौहारपारा निवासी महिला रेहाना परवीन ने मनेंद्रगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अमलई जिला शहडोल एमपी का निवासी कलाम अली अप्रैल 2021 मौहारपारा आया था.जिसमें कलाम ने बीस महीने में निवेशित रकम दोगुना होने का झांसा दिया. रेहाना परवीन ने झांसे में आकर 19 अप्रैल 2021 को पहली बार 50 हजार रुपए जमा किया. आखिरी बार महिला ने 20 जून 2023 को डेढ़ लाख जमा किया.इसके बाद आरोपी ने रेहाना समेत दूसरे लोगों को रकम का 10 प्रतिशत प्रतिमाह देना शुरु किया.ये बात जब फैली तो दूसरे लोगों ने भी कंपनी में निवेश कर दिया.
60 लाख का लगाया चूना : रेहाना परवीन के नक्शे कदम में चलते हुए अन्य लोगों ने भी पैसे जमा किए. कलाम अली ने एकजोत नाम की संस्था में पैसा लगाने पर एक वर्ष में सभी ग्राहकों का पैसा आठ प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से भुगतान करने का वादा भी किया. जिसमें 10 हजार रुपए तक ग्राहक को बीस माह तक नियमित रूप से पैसे देने की भी बात कही गई.कुल मिलाकर कलाम अली ने 60 लाख रुपए लोगों से इकट्ठा किए.लेकिन जब पैसा देने की बारी आई तो वापस नहीं किया. शिकायत के बाद मामले में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी कलाम अली के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है.