बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठगी के मामले बढ़ने लगे हैं.ठग आए दिन लोगों को चूना लगाने के नए-नए तरीके ढूंढ निकालते हैं.ताजा मामला बिलासपुर में सामने आया है.बिलासपुर में ठगी की दो घटनाएं हुई हैं.पहले मामले में ऑनलाइन शॉपिंग साइट में महिला को कार जीतने का झांसा दिया गया.महिला से ठग ने 11 लाख की ठगी की थी.वहीं दूसरे मामले में भी सस्ते में मकान दिलाने का झांसा दिया गया.आरोपी ने इस मामले में भी 11 लाख की ठगी की थी.
ठगी का पहला मामला : सकरी थाना में ठगी का पहला मामला दर्ज हुआ. देवरीकला गांव की रहने वाली प्रियंका वस्त्रकर ऑनलाइन शॉपिंग करती थी. ऑनलाइन शॉपिंग में भुगतान के लिए प्रियंका पति के अकाउंट का इस्तेमाल करती थी. इसी बीच दिसबंर 2022 में उनके घर के पते पर एक लिफाफा आया. लिफाफे में स्क्रैच कार्ड और अकाउंट डिटेल फॉर्म था. लिफाफे में दिए फोन नंबर पर जब महिला ने बात की.
रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों की ठगी : सामने वाले शख्स ने प्रियंका को बताया कि उसने कार जीती है.लेकिन इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन फीस लगेगी. रजिस्ट्रेशन फीस के चक्कर में प्रियंका ने अलग-अलग बैंक खातों में 11 लाख 22000 का ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद भी जालसाज पैसे मांगते रहे.जब कुछ दिन बाद महिला के पास कोई अपडेट नहीं आया तो उसे ऑनलाइन ठगी का अहसास हुआ.इसके बाद प्रियंका ने साइबर सेल में ठगी की शिकायत दर्ज कराई. कार जीतने का ऑफर देकर फ्रॉड की इस घटना की पुलिस जांच कर रही है.
ठगी का दूसरा मामला :ठगी का दूसरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र में सामने आया. जिसमें एफसीआई चौक निवासी दिनेश गुप्ता की पहचान मोपका गुलाब नगर में रहने वाले रंजन से हुई.रंजन ने दिनेश को बताया कि वो राजकिशोर बैंक का कर्मचारी है.उसके पास होम लोन ना चुका पाने वाले लोगों के घर सीज कर नीलामी के मामले आते हैं.ऐसे मकानों को वो सस्ते में दिला सकता है.
सस्ते मकान के लालच में लुटाए लाखों : दिनेश गुप्ता रंजन के झांसे में आ गया. एक दिन रंजन ने दिनेश से कहा कि निजी बैंक की ओर से रामा वर्ल्ड का एक मकान को नीलाम किया जा रहा है.बैंक मैनेजर को कमीशन देकर 70 से 80 लाख के मकान को 40 लाख रुपए दिला देगा. सस्ते मकान के मिलने के लालच में गुप्ता ने उससे अलग-अलग किस्तों में 11 लाख रुपए दे दिए. इसके बाद भी मकान नहीं मिला.इसके बाद जब रंजन से दिनेश ने पैसे मांगे तो उसने देने में आनाकानी की.मामला जब थाने पहुंचा तो आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज किया गया.मामला दर्ज होते ही रंजन भाग गया.लेकिन मंगलवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.