ETV Bharat / state

कोटा में रेल लाइन पर समय रहते पटरी पर दिखा क्रैक, चंद मिनट बाद ही गुजरने वाली थी मुंबई सेंट्रल

दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर डाउन लाइन की पटरी में निरीक्षण के दौरान फ्रैक्चर पाया गया. जिसके बाद तुरंत लाल झंडी दिखाकर मुंबई जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रुकवाया गया. बाद में ट्रेन को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से निकाला गया.

crack on rail line
रेल लाइन पर क्रैक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 4:45 PM IST

रेल लाइन पर क्रैक

कोटा. कोटा रेल मंडल के तहत आने वाली दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर डाउन लाइन की पटरी में फ्रैक्चर होने का मामला सामने आया है. जिस जगह पर ट्रैक टूटा हुआ था, वहां से चंद मिनट बाद ही ट्रेन संख्या 12955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. यह ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा गति से गुजरती है. हालांकि, बड़ा हादसा होने से टल गया.

दरअसल, कीमैन रामेश्वर मीणा लाइन का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह क्रैक पाया. जिसके बाद उन्होंने तुरंत लाल झंडी दिखाकर मुंबई जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रुकवाया. करीब आधे घंटे तक ट्रेन को रोका गया. बाद में रेलवे के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, जिस पर जेई (जूनियर इंजीनियर) विजय पांचाल मौके पर पहुंचे. इसके बाद ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू हुआ और ट्रेनों को धीमी गति से यहां से निकाला गया.

इसे भी पढ़ें : अच्छी खबर : पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन को मिली स्वीकृति

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि सुबह 7:30 के आसपास मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर दरा रावठा रोड स्टेशन के बीच में रेलवे ट्रैक पर एक वेल्डिंग क्रेक देखा गया था. इस क्रेक की रिपोर्ट कीमैन ने की थी. इसके बाद वहां से गुजरने वाली मुंबई जयपुर सुपरफास्ट को रोका गया है. बाद में ट्रेन को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से निकाला गया. इसके बाद ट्रैक पर क्रैक को दुरुस्त करने के लिए वेल्डिंग व अन्य काम शुरू किया गया है. दोपहर 1 बजे तक भी यह कार्य लगातार जारी रहा.

रेल लाइन पर क्रैक

कोटा. कोटा रेल मंडल के तहत आने वाली दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर डाउन लाइन की पटरी में फ्रैक्चर होने का मामला सामने आया है. जिस जगह पर ट्रैक टूटा हुआ था, वहां से चंद मिनट बाद ही ट्रेन संख्या 12955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. यह ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा गति से गुजरती है. हालांकि, बड़ा हादसा होने से टल गया.

दरअसल, कीमैन रामेश्वर मीणा लाइन का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह क्रैक पाया. जिसके बाद उन्होंने तुरंत लाल झंडी दिखाकर मुंबई जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रुकवाया. करीब आधे घंटे तक ट्रेन को रोका गया. बाद में रेलवे के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, जिस पर जेई (जूनियर इंजीनियर) विजय पांचाल मौके पर पहुंचे. इसके बाद ट्रैक को दुरुस्त करने का काम शुरू हुआ और ट्रेनों को धीमी गति से यहां से निकाला गया.

इसे भी पढ़ें : अच्छी खबर : पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन को मिली स्वीकृति

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि सुबह 7:30 के आसपास मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर दरा रावठा रोड स्टेशन के बीच में रेलवे ट्रैक पर एक वेल्डिंग क्रेक देखा गया था. इस क्रेक की रिपोर्ट कीमैन ने की थी. इसके बाद वहां से गुजरने वाली मुंबई जयपुर सुपरफास्ट को रोका गया है. बाद में ट्रेन को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से निकाला गया. इसके बाद ट्रैक पर क्रैक को दुरुस्त करने के लिए वेल्डिंग व अन्य काम शुरू किया गया है. दोपहर 1 बजे तक भी यह कार्य लगातार जारी रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.