जींद: जींद-जंक्शन और बरसोला गांव के रेलवे स्टेशन के बीच बीती देर शाम संदिग्ध हालात के चलते नगर परिषद के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला. मृतक के परिजनों ने मौत पर संदेह जताया है. फिलहाल रेलवे पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. घरवालों के आरोप की जांच की जा रही है.
रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर जीद तथा गांव बरसोला रेलवे स्टेशनों के बीच बीती देर शाम एक व्यक्ति ने कथित तौर पर रेलगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान गांव पेगां निवासी कुलदीप (30) के रूप में हुई.
मृतक नगर परिषद में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर कार्यरत था. मृतक के पिता चांदीराम ने बताया कि कुलदीप सुबह घर से डयूटी के लिए निकला था. देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा. उसने बताया कि मृतक ने लाखों रुपये सहकर्मियों को दिए हुए थे. वो रुपये वापस नहीं मिल रहे थे. जिसके चलते वो परेशान रहता था. वो दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच कैसे पहुंचा ये संदिग्ध है.
रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. घरवाले जो आरोप लगा रहे हैं उसकी जांच की जा रही है. घरवालों को इस बात का शक है कि कुलदीप रेलवे ट्रैक पर वहां कैसे पहुंचा. क्योंकि वो हमेशा की तरह ऑफिस गया था. उससे पहले उसने कभी किसी बात की शिकायत नहीं की थी.
ये भी पढ़ें: