नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक अधिवक्ता के पुत्र ने शराब पीकर अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर उत्पाद मचाया. इन युवकों ने कार की छत पर चढ़कर शराब की बोतल लेकर डांस भी किया. जब लोगों ने इसका विरोध किया, तो उसने अपने पिता की ऊंची पहुंच होने का रौब दिखाकर लोगों को हड़काने लगा. इन युवकों के हरकतों से परेशान होकर सेक्टर वासियों ने इसकी शिकायत कोतवाली 20 पुलिस से की. पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
सेक्टरवासियों का कहना है कि ये युवक आए दिन इसी प्रकार उत्पात मचाते हैं. लोगों ने बताया कि हिम्मत जुटाकर अधिवक्ता पुत्र के खिलाफ कोतवाली 20 थाना पर लिखित शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उस वाहन को भी सीज कर लिया है, जिसपर चढ़ कर चारों हुड़दंग कर रहे थे.
एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पर सूचना प्राप्त हुई कि चार युवक गाड़ी पर चढ़कर डांस करते हुए शोर शराबा कर रहे है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों युवकों हर्ष पांडे, शिव गौतम, कासिम, आनंद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 170/126/135 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है.
सोशल मीडिया पर वायरल होने का शौक: सोशल मीडिया पर व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए युवा तरह-तरह की रील और वीडियो लगातार बना रहे हैं. इससे पहले भी गौतम बुद्ध नगर में स्टंट करते हुए कई गाड़ियों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार भी किया. साथ ही गाड़ी को जप्त करते हुए चालान भी किया था, लेकिन उसके बाद भी युवा पर रील बनाने का खुमार जारी है.