ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें!अब सभी ट्रेनों में 4 अनारक्षित कोच होगा उपलब्ध - Four unreserved coaches in trains

रेलवे में सफर करने वाले जनरल कोच के यात्रियों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है. अब सभी ट्रेनों में 4 जनरल कोच उपलब्ध होगा. इससे यात्रियों की समस्या कम होगी.

Four unreserved coaches in trains
यात्रीगण कृपया ध्यान दें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 10, 2024, 8:23 PM IST

बिलासपुर: जनरल कोच के रेल यात्रियों को अब यात्रा के दौरान परेशानी नहीं होगी. अब सभी ट्रेनों में 4 अनारक्षित कोच की सुविधा रेलवे मुहैया कराएगी. दरअसल, रेलवे प्रशासन की ओर से जनरल कोच के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाने की योजना बनाई गई है. इसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली लंबी दूरी की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में आने वाले अक्टूबर माह से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

जनरल कोट में बढ़ रहा दवाब होगा कम: इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के जनरल कोच की संख्या में इजाफा करते हुए 4 जनरल कोच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी. गाड़ियों में जनरल कोचों की संख्या के बढ़ जाने से दूसरे श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही जनरल कोचों मे बढ़ रहा अत्यधिक यात्री दबाव भी काफी कम होगा. साथ ही लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्रियों को सुगम और आरामदायक यात्रा कर सकेंगे.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली इन गाड़ियों में 4 जनरल कोच की सुविधा कराई जा रही है उपलब्ध:

  • 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर से एवं 13426 सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस में 07 दिसंबर से और 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस में 10 दिसंबर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 18518 विशाखापटनम–कोरबा लिंक एक्सप्रेस में 15 नवम्बर से और 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस में 16 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 20857 पुरी-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस में 29 नवम्बर से ओर 20858 साईनगर शिर्डी- पुरी एक्सप्रेस में 1 दिसम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस में 26 नवम्बर से और 22865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस में 28 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस में 27 नवम्बर से और 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस में 30 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 12807 विशाखापटनम–निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस में 19 नवम्बर से और 20808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस में 21 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 22847 विशाखापटनम–एलटीटी एक्सप्रेस में 24 नवम्बर से और 22848 एलटीटी-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस में 26 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में 12 नवम्बर से और 15160 दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में 13 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 17321 वास्कोडिगमा-जसीडीह एक्सप्रेस में 1 नवम्बर से और 17322 जसीडीह-वास्कोडिगमा एक्सप्रेस में 4 नवम्बर से 5 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस में 13 नवम्बर से और 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 14 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में 14 नवम्बर से और 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में 17 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर से और 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
लंबे सफर में जा रहे हैं तो चेक करें अपना ट्रेन स्टेटस, वर्ना सफर हो सकता है कष्टदायक - chhattisgarh trains cancelled
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेल यात्रियों को फिर झटका, रेलवे ने 22 यात्री ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें सूची - Trains cancelled
रेलवे ने फिर बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, बिलासपुर मंडल की आठ ट्रेनें रद्द, जानिए किन ट्रेनों के रूकेंगे पहिए - Train Canceled In Chhattisgarh

बिलासपुर: जनरल कोच के रेल यात्रियों को अब यात्रा के दौरान परेशानी नहीं होगी. अब सभी ट्रेनों में 4 अनारक्षित कोच की सुविधा रेलवे मुहैया कराएगी. दरअसल, रेलवे प्रशासन की ओर से जनरल कोच के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाने की योजना बनाई गई है. इसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली लंबी दूरी की सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में आने वाले अक्टूबर माह से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

जनरल कोट में बढ़ रहा दवाब होगा कम: इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के जनरल कोच की संख्या में इजाफा करते हुए 4 जनरल कोच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी. गाड़ियों में जनरल कोचों की संख्या के बढ़ जाने से दूसरे श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही जनरल कोचों मे बढ़ रहा अत्यधिक यात्री दबाव भी काफी कम होगा. साथ ही लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्रियों को सुगम और आरामदायक यात्रा कर सकेंगे.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली इन गाड़ियों में 4 जनरल कोच की सुविधा कराई जा रही है उपलब्ध:

  • 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर से एवं 13426 सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस में 07 दिसंबर से और 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस में 10 दिसंबर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 18518 विशाखापटनम–कोरबा लिंक एक्सप्रेस में 15 नवम्बर से और 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस में 16 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 20857 पुरी-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस में 29 नवम्बर से ओर 20858 साईनगर शिर्डी- पुरी एक्सप्रेस में 1 दिसम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस में 26 नवम्बर से और 22865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस में 28 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस में 27 नवम्बर से और 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस में 30 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 12807 विशाखापटनम–निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस में 19 नवम्बर से और 20808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस में 21 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 22847 विशाखापटनम–एलटीटी एक्सप्रेस में 24 नवम्बर से और 22848 एलटीटी-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस में 26 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में 12 नवम्बर से और 15160 दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में 13 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 17321 वास्कोडिगमा-जसीडीह एक्सप्रेस में 1 नवम्बर से और 17322 जसीडीह-वास्कोडिगमा एक्सप्रेस में 4 नवम्बर से 5 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस में 13 नवम्बर से और 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 14 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में 14 नवम्बर से और 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में 17 नवम्बर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
  • 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर से और 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर से 4 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी.
लंबे सफर में जा रहे हैं तो चेक करें अपना ट्रेन स्टेटस, वर्ना सफर हो सकता है कष्टदायक - chhattisgarh trains cancelled
यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेल यात्रियों को फिर झटका, रेलवे ने 22 यात्री ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें सूची - Trains cancelled
रेलवे ने फिर बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, बिलासपुर मंडल की आठ ट्रेनें रद्द, जानिए किन ट्रेनों के रूकेंगे पहिए - Train Canceled In Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.