धौलपुर : धौलपुर में लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गई. जिले के मनिया थाना क्षेत्र के राडोली गांव में रपट पर बह रहे पानी के तेज बहाव में तीन युवकों ने बाइक घुसी दी. बीच मझधार में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों युवक पानी में बह गए. मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने युवकों की जान बचाने के लिए पानी मे छलांग लगा दी. दो युवकों को जिंदा बचा लिया है तो वहीं एक की डूबने से मौत हो गई.
दरअसल, खुसेडा खुर्द ग्राम निवासी तीन युवक बाइक पर सवार होकर राडोली गांव की तरफ जा रहे थे. गांव से पूर्व रपट पर पानी की करीब 2 फीट की चादर चल रही थी. रपट के दोनों छोर पर ग्रामीण भी खड़े हुए थे. बाइक सवार तीनों युवक पानी के तेज बहाव में बाइक को निकालने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने काफी मना भी किया था, लेकिन तीनों युवक नहीं माने और पानी के तेज बहाव में बाइक को घुसा दिए. रपट के बीच मझधार में पानी का ज्यादा तेज बहाव होने पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों पानी में बह गए.
इसे भी पढ़ें - गंगनहर में नहाने उतरे तीन दोस्त, फोटो खिंचवाते समय 2 युवक पानी में बहे - Youths Drowned While bathing
मौके पर मौजूद लोगों ने बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया. भीड़ में मौजूद तीन युवाओं ने जान की परवाह किए बिना पानी में छलांग लगा दी. दो युवाओं को जिंदा बचा लिया, लेकिन 25 वर्षीय युवक संतोष कुमार जाटव की मौत हो गई. घटना की सूचना जसुपुरा पुलिस चौकी को दी गई. मौके पर पहुंचे एएसआई घनश्याम चाहर ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मनिया राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है.
उन्होंने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उधर, घटना से परिजनों में शोक छा गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवकों को पानी में बाइक घुसाने के लिए काफी मना किया था, लेकिन युवकों ने किसी की भी नहीं सुनी. लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हो गया.
बांध के गहरे पानी में डूबी महिला : इधर, पार्वती बांध पर घूमने आई एक महिला का पैर फिसलने से वो बांध के गहरे पानी में डूब गई. हादसे को देख लोगों की चीख पुकार निकल गई. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तर्जन सिंह ने जान की बाजी लगाकर बांध के गहरे पानी में छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद महिला को पानी से बाहर निकाल लिया.
इसे भी पढ़ें - पार्वती नदी हादसाः 24 घंटे की मशक्कत के बाद SDRF ने दोनों शव किए बरामद
दरअसल, शनिवार शाम को आगई थाना इलाके के पार्वती बांध पर पर्यटक भारी तादाद में घूमने पहुंच गए थे. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मी तर्जन सिंह और मनोज कुमार की ड्यूटी भी लगाई थी. बताया जा रहा है कि करीब 30 साल की महिला पार्वती बांध के किनारे होकर सेल्फी ले रही थी. सेल्फी लेते समय महिला का पैर फिसल गया और पीछे की तरफ बांध के गहरे पानी में डूबने लगी. महिला को पानी में डूबता हुआ देख मौके पर मौजूद पर्यटकों ने बचाने के लिए शोर मचाया.
वहीं, शोर की आवाज सुनकर कांस्टेबल तर्जन सिंह और मनोज कुमार की मौके पर पहुंच गए. कांस्टेबल तर्जन सिंह ने बिना समय गंवाए हुए जान की बाजी लगाकर बांध के गहरे पानी में छलांग लगा दी. कांस्टेबल ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को पानी से बाहर निकाल लिया. मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया. पुलिस द्वारा महिला को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. महिला की सेहत में सुधार होने पर चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया है. उधर, कांस्टेबल तर्जन सिंह की बहादुरी की तारीफ जिले भर में की जा रही है.