ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस के चार अधिकारियों का यूएन शांति मिशन के लिए चयन, विदेश में देंगे सेवाएं - UN Peace Mission - UN PEACE MISSION

राजस्थान पुलिस के चार अधिकारियों का संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में चयन हुआ है. ये विदेश में सेवाएं देंगे. इनमें एएसपी, डीएसपी, एसआई और एएसआई रैंक के एक-एक अधिकारी शामिल हैं.

विदेश में देंगे सेवाएं
विदेश में देंगे सेवाएं (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 12:11 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस के चार अधिकारियों का संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए चयन हुआ है. ये चारों अधिकारी संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत विदेश में सेवाएं देंगे. इनमें एएसपी, डीएसपी, एसआई और एएसआई रैंक के एक-एक अधिकारी शामिल हैं. विभिन्न चरणों की परीक्षा पास करने के बाद इन चारों अधिकारियों का संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए विदेश सेवा में चयन हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) सेंटर में 10 जून से 16 जून 2024 तक संयुक्त राष्ट्र पुलिस सेवा में चयन के लिए विभिन्न चरण की परीक्षा का आयोजन हुआ था. राजस्थान पुलिस की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुशीला यादव, उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) दीपक जोशी, उप निरीक्षक (एसआई) आरती सिंह और सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) रत्नदीप ने इस परीक्षा के विभिन्न चरणों में सफलता हासिल की और उनका चयन संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में पुलिस सेवा के लिए चयन हुआ है. उल्लेखनीय है कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में देशभर के विभिन्न पुलिस संगठनों, अर्द्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के अधिकारी हिस्सा लेते हैं.

इसे भी पढ़ें : देसी गर्ल धोली मीणा बनीं घूमर की ब्रांड एम्बेसेडर, सात समंदर पार प्रदेश की संस्कृति का बजा डंका - Dholi Meena Ghoomar

पुलिस अधिकारियों ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना : यूएन शांति मिशन में पुलिस सेवा के लिए चयन होने पर पुलिस के कई आलाधिकारियों ने एएसपी सुशीला यादव, डीएसपी दीपक जोशी, उप निरीक्षक आरती सिंह और सहायक पुलिस निरीक्षक रत्नदीप को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

जयपुर. राजस्थान पुलिस के चार अधिकारियों का संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए चयन हुआ है. ये चारों अधिकारी संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत विदेश में सेवाएं देंगे. इनमें एएसपी, डीएसपी, एसआई और एएसआई रैंक के एक-एक अधिकारी शामिल हैं. विभिन्न चरणों की परीक्षा पास करने के बाद इन चारों अधिकारियों का संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए विदेश सेवा में चयन हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) सेंटर में 10 जून से 16 जून 2024 तक संयुक्त राष्ट्र पुलिस सेवा में चयन के लिए विभिन्न चरण की परीक्षा का आयोजन हुआ था. राजस्थान पुलिस की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुशीला यादव, उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) दीपक जोशी, उप निरीक्षक (एसआई) आरती सिंह और सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) रत्नदीप ने इस परीक्षा के विभिन्न चरणों में सफलता हासिल की और उनका चयन संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में पुलिस सेवा के लिए चयन हुआ है. उल्लेखनीय है कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में देशभर के विभिन्न पुलिस संगठनों, अर्द्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के अधिकारी हिस्सा लेते हैं.

इसे भी पढ़ें : देसी गर्ल धोली मीणा बनीं घूमर की ब्रांड एम्बेसेडर, सात समंदर पार प्रदेश की संस्कृति का बजा डंका - Dholi Meena Ghoomar

पुलिस अधिकारियों ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना : यूएन शांति मिशन में पुलिस सेवा के लिए चयन होने पर पुलिस के कई आलाधिकारियों ने एएसपी सुशीला यादव, डीएसपी दीपक जोशी, उप निरीक्षक आरती सिंह और सहायक पुलिस निरीक्षक रत्नदीप को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.