ETV Bharat / state

गुमला में हथियार के साथ टीएसपीसी के चार उग्रवादी गिरफ्तार, पुल कंस्ट्रक्शन साइट पर पर्चा छोड़कर की थी लेवी की डिमांड - Four Naxalite Arrested - FOUR NAXALITE ARRESTED

Naxalites arrested in Gumla. गुमला पुलिस ने टीएसपीसी संगठन के चार उग्रवादियों को धर दबोचा है. पुलिस ने उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. उग्रवादियों ने पिछले दिनों एक पुल निर्माण साइट पर पर्चा छोड़कर लेवी की डिमांड की थी.

Naxalites Arrested In Gumla
Four Naxalite Arrested
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 12, 2024, 10:42 PM IST

नक्सलियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह.

गुमलाः लेवी मांगने के मामले में गुमला पुलिस ने चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि चार अप्रैल 2024 को गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के जलका स्थित उत्तर कोयल नदी पर पुल निर्माण साइट पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के उग्रवादियों ने पर्चा छोड़कर 25 लाख रुपए लेवी की डिमांड की थी और काम बंद करा दिया था.

सिसई थाना में दर्ज की गई थी प्राथमिकी

इसके बाद ग्रामीणों ने बैठक कर विकास कार्य को अवरुद्ध करने वाले उग्रवादियों के विरुद्ध एकजुट होकर गांव में प्रवेश नहीं करने देने की बात कही थी. इस संदर्भ में पुलिस ने सिसई थाना में कांड संख्या 40/24 दर्ज किया था.

एसपी ने गठित की थी एसआईटी

एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी. पुलिस टीम ने छापेमारी कर मेढ़ीया टोली मुरगु से चोरकाखाड़ गुरदरी निवासी केश्वर लोहार, सुगी टोली निवासी हीरा उरांव, डुको निवासी नेका उरांव उर्फ छोटू और लखीराम उरांव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उग्रवादियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से हथियार भी बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से .315 का राइफल, आठ एमएम की चार गोली, 86 मैगजीन, दो पिट्ठू बैग और तीन मोबाइल जब्त किया है. एसपी ने ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

Crime News Gumla: जेजेएमपी नक्सली गिरफ्तार, निशानदेही पर हथियार भी बरामद

भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर नक्सली माठू लोहरा गिरफ्तार, 8 साल से जेजेएमपी के लिए कर रहा काम

Naxali Arrested: गुमला में रविंद्र गंझू दस्ते का नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, दो भागने में सफल

नक्सलियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह.

गुमलाः लेवी मांगने के मामले में गुमला पुलिस ने चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि चार अप्रैल 2024 को गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के जलका स्थित उत्तर कोयल नदी पर पुल निर्माण साइट पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के उग्रवादियों ने पर्चा छोड़कर 25 लाख रुपए लेवी की डिमांड की थी और काम बंद करा दिया था.

सिसई थाना में दर्ज की गई थी प्राथमिकी

इसके बाद ग्रामीणों ने बैठक कर विकास कार्य को अवरुद्ध करने वाले उग्रवादियों के विरुद्ध एकजुट होकर गांव में प्रवेश नहीं करने देने की बात कही थी. इस संदर्भ में पुलिस ने सिसई थाना में कांड संख्या 40/24 दर्ज किया था.

एसपी ने गठित की थी एसआईटी

एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी. पुलिस टीम ने छापेमारी कर मेढ़ीया टोली मुरगु से चोरकाखाड़ गुरदरी निवासी केश्वर लोहार, सुगी टोली निवासी हीरा उरांव, डुको निवासी नेका उरांव उर्फ छोटू और लखीराम उरांव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उग्रवादियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से हथियार भी बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से .315 का राइफल, आठ एमएम की चार गोली, 86 मैगजीन, दो पिट्ठू बैग और तीन मोबाइल जब्त किया है. एसपी ने ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

Crime News Gumla: जेजेएमपी नक्सली गिरफ्तार, निशानदेही पर हथियार भी बरामद

भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर नक्सली माठू लोहरा गिरफ्तार, 8 साल से जेजेएमपी के लिए कर रहा काम

Naxali Arrested: गुमला में रविंद्र गंझू दस्ते का नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार, दो भागने में सफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.