ETV Bharat / state

बदमाशों ने महिला को तेहरवीं का कार्ड दिया, पानी पीने के बहाने घर में घुसकर बनाया बंधक, फिर की लाखों की लूट

जौनपुर के शाहगंज में सनसनीखेज मामला सामने आया (Four miscreants entered house) है. चार बदमाशों ने घर में घुसकर लूट और डकैती की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने तेहरवीं का कार्ड देने के बहाने घर से कैश और गहने लूट लिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 12:38 PM IST

जानकारी देते सीओ शाहगंज देवेश कुमार

जौनपुर : जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुराना चौक के पास चार नकाबपोश अज्ञात बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसकर एक परिवार को चाकू की नोक पर निशाना बनाया. बदमाशों ने घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की. उसके बाद बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब जांच में जुट गई है.


पानी पीने के बहाने घर में घुसे : पुलिस के मुताबिक, जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पुराना चौक में महेंद्र सेठ का मकान है. बुधवार शाम लगभग साढ़े सात बजे महेंद्र सेठ की पत्नी घर में अकेली थी. उसी समय घर के दरवाजे पर चार अज्ञात लोग आए और उनके बेटे का नाम लेकर पुकारने लगे. बाहर आई महिला को उन लोगों ने तेरहवीं का निमंत्रण कार्ड दिया और एक गिलास पानी मांगा. अंशु जैसे ही पानी लेने किचन में गई वैसे ही वह सभी चारों अज्ञात बदमाश पीछे से घर में घुस गए. पहले अंशु को चाकू और बंदूक दिखाकर मारा पीटा, फिर हाथ-पैर बांध दिया. उसके बाद घर में रखे जेवरात व नगदी लूट ली. पीड़ित महेंद्र सेठ के मुताबिक, वह अपनी दुकान पर थे. शाम लगभग सात बजकर पचास मिनट पर फोन पर जानकारी मिली कि तेरहवीं का कार्ड देने के बहाने चार अज्ञात बदमाश आए और पीने का पानी मांगने पर घर में घुस गए. इस दौरान बदमाशों ने पत्नी अंशु का हाथ-पैर बांध दिया. मुंह में कपड़ा ठूस दिया. साथ ही बंदूक और चाकू दिखाकर घर से जेवरात और लगभग डेढ़ लाख नगदी ले गए. अंशु अभी भी सदमे में है, बार-बार बेहोश हो जा रही है.

महिला को तेरहवीं का दिया कार्ड : इस घटना के संबंध में सीओ शाहगंज देवेश कुमार ने बताया कि 31 जनवरी को रात 8:00 बजे पुलिस को सूचना मिली की महेंद्र सेठ के घर पर बदमाशों ने कार्ड देने के बहाने घर में घुसकर अकेली महिला को बंधक बनाया. साथ ही चाकू की नोंक पर लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए. कहीं न कहीं यह घटना शाहगंज पुलिस के लिए चुनौती और सिर दर्द बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : तोड़फोड़ और लूटपाट मामले में आजम खान सहित 7 आरोपी बरी, 2019 में दर्ज हुआ था केस

यह भी पढ़ें : लूटपाट के विरोध पर मां और एक साल की बेटी की चाकू से गोदकर हत्या, पति गंभीर घायल

जानकारी देते सीओ शाहगंज देवेश कुमार

जौनपुर : जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुराना चौक के पास चार नकाबपोश अज्ञात बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसकर एक परिवार को चाकू की नोक पर निशाना बनाया. बदमाशों ने घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की. उसके बाद बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब जांच में जुट गई है.


पानी पीने के बहाने घर में घुसे : पुलिस के मुताबिक, जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पुराना चौक में महेंद्र सेठ का मकान है. बुधवार शाम लगभग साढ़े सात बजे महेंद्र सेठ की पत्नी घर में अकेली थी. उसी समय घर के दरवाजे पर चार अज्ञात लोग आए और उनके बेटे का नाम लेकर पुकारने लगे. बाहर आई महिला को उन लोगों ने तेरहवीं का निमंत्रण कार्ड दिया और एक गिलास पानी मांगा. अंशु जैसे ही पानी लेने किचन में गई वैसे ही वह सभी चारों अज्ञात बदमाश पीछे से घर में घुस गए. पहले अंशु को चाकू और बंदूक दिखाकर मारा पीटा, फिर हाथ-पैर बांध दिया. उसके बाद घर में रखे जेवरात व नगदी लूट ली. पीड़ित महेंद्र सेठ के मुताबिक, वह अपनी दुकान पर थे. शाम लगभग सात बजकर पचास मिनट पर फोन पर जानकारी मिली कि तेरहवीं का कार्ड देने के बहाने चार अज्ञात बदमाश आए और पीने का पानी मांगने पर घर में घुस गए. इस दौरान बदमाशों ने पत्नी अंशु का हाथ-पैर बांध दिया. मुंह में कपड़ा ठूस दिया. साथ ही बंदूक और चाकू दिखाकर घर से जेवरात और लगभग डेढ़ लाख नगदी ले गए. अंशु अभी भी सदमे में है, बार-बार बेहोश हो जा रही है.

महिला को तेरहवीं का दिया कार्ड : इस घटना के संबंध में सीओ शाहगंज देवेश कुमार ने बताया कि 31 जनवरी को रात 8:00 बजे पुलिस को सूचना मिली की महेंद्र सेठ के घर पर बदमाशों ने कार्ड देने के बहाने घर में घुसकर अकेली महिला को बंधक बनाया. साथ ही चाकू की नोंक पर लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए. कहीं न कहीं यह घटना शाहगंज पुलिस के लिए चुनौती और सिर दर्द बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : तोड़फोड़ और लूटपाट मामले में आजम खान सहित 7 आरोपी बरी, 2019 में दर्ज हुआ था केस

यह भी पढ़ें : लूटपाट के विरोध पर मां और एक साल की बेटी की चाकू से गोदकर हत्या, पति गंभीर घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.