धनबादः अंतरराज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से लाखों रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवर, पांच मोबाइल, एक बाइक और 7 घड़ी बरामद किया है.पुलिस को इन शातिर चोरों की तलाश लंबे समय से थी. जोड़ापोखर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बरारी तालाब के पास चोरी के माल का बंटवारा करने और नई चोरी की योजना बनाने के लिए चोर गिरोह के सदस्य जमा हुए हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में ये हैं शामिल
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर बरारी तालाब के समीप छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने नसीम अंसारी, सद्दाम अंसारी, आबिद उर्फ धनु अंसारी और मुर्शिद अंसारी को धर दबोचा. हालांकि इस दौरान चोर गिरोह के अन्य कई सदस्य भागने में सफल रहे. पुलिस ने बताया कि चोरी का आरोपी नसीम अंसारी आसनसोल और सद्दाम अंसारी, आबिद उर्फ धनु अंसारी और मुर्शिद अंसारी बरारी के रहने वाले हैं.
पश्चिम बंगाल और बोकारो में देते थे चोरी की वारदात को अंजाम
चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की पुष्टि झरिया इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजेश प्रसाद ने की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य हैं. चोर गिरोह के सदस्य पश्चिम बंगाल के साथ बोकारो में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
बरारी तालाब के पास चोरी के माल का बंटवारा करने के लिए जमा हुए थे गिरोह के सदस्य
थाना प्रभारी ने बताया कि बरारी तालाब के पास सभी आरोपी चोरी के माल का बंटवारा करने और चोरी की नई योजना बनाने के लिए जुटे थे. पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपियों के पास से दो लाख से अधिक कैश और सोना-चांदी के जेवर बरामद
आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लाख, 17 हजार नगद, 65 ग्राम सोना, 550 ग्राम चांदी के जेवर, पांच मोबाइल, एक बाइक और सात घड़ी जब्त की है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि चोर गिरोह के सदस्यों ने अब तक कहां-कहां चोरी की घटना का अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-
धनबाद में चोरों का आतंक! बैंककर्मी के घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति लेकर हुए फरार
Crime News Dhanbad: बंद घर को अपराधियों ने बनाया निशाना, लाखों की संपत्ति लेकर हुए फरार