अजमेर. दरगाह थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेबतराश (जेबकतरी) गैंग के 4 सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी बाजार में कीमत 6.50 लाख रुपए है. दरगाह थाना पुलिस के मुताबिक जनवरी से लेकर अभी तक 167 महंगे मोबाइल, जिनकी कीमत 55.8 लाख रुपए है, बरामद किए गए हैं.
दरगाह थाना प्रभारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के क्षेत्र में जायरीन की भीड़ में जेबतराशी की वारदात को अंजाम दे रही गैंग के बारे में मुखबीर से सूचना मिली थी. इस मामले में उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम बनाकर जेब तराश करने वाली गैंग के खिलाफ कार्रवाई की गई. जाखड़ ने बताया कि दरगाह परिसर के भीतर और परिसर के बाहर आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मुखबिर और होटल संचालकों से संपर्क कर पहले हुई जेब तराशी की वारदातों में लिप्त रहे चालानशुदा आरोपियों के अलावा अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गई. इन प्रयास से संगठित गिरोह का सुराग मिला और जेब तराशी गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 21 महंगे मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी कीमत 6.50 लाख रुपए है. आरोपियों से अन्य नकबजनी की वारदातों के बारे में भी पूछताछ जारी है.
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार : अजमेर के दिल्ली गेट स्थित शनि मंदिर वाली गली में कुमार मोहल्ला निवासी गयासुद्दीन, अजमेर में लाखन कोटडी स्थित संचेती भवन के समीप रहने वाले मेनुल शेख, डिग्गी तालाब क्षेत्र में नाथ मोहल्ला निवासी मोहम्मद उस्मान और पीर रोड शीशा खान निवासी मोहम्मद मुजाहिद को गिरफ्तार किया है.