कोटा : नवरात्रा पर बूंदी जिले के इंद्रगढ़ स्थित बिजासन माता के मंदिर पर रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते हैं. इन श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कोटा रेल मंडल प्रबंधन ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव इंद्रगढ़ सुमेरगंजमंडी में सुनिश्चित किया है. ऐसे में नवरात्र के अवसर पर 3 से 11 अक्टूबर तक यहां चार ट्रेनों को रोका जाएगा. कोटा रेल मंडल के प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि श्रद्धालु अस्थायी स्टॉपेज का फायदा उठाकर बिजासन माता मंदिर पर लगने वाले मेले में जा सकते हैं. इस संबंध में संबधित स्टेशन और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है.
जानें कौन सी ट्रेन कब रुकेगी
- ट्रेन नंबर 12955 मुंबई सेंट्रल से जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुंबई से रात 7:05 बजे रवाना होगी. इसके बाद अगले दिन सुबह 7:45 बजे कोटा और इंद्रगढ़ सुमेरगंजमंडी स्टेशन पर सुबह 8:39 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यहां से 8:40 बजे रवाना हो जाएगी. उसके बाद दोपहर 12 बजे कोटा पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 12956 जयपुर मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस जयपुर से दोपहर 2 बजे रवाना होगी. इंद्रगढ़ सुमेरगंजमंडी स्टेशन पर शाम 4:27 बजे पहुंचेगी और 4:28 बजे रवाना होगी. इसके बाद शाम 5:10 बजे कोटा और अगले दिन सुबह 6:55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
- इसी तरह से ट्रेन नंबर 19037 बांद्रा टर्मिनस से बरौनी जाने वाली अवध एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से रात 10 बजे रवाना होती है. इसके बाद दोपहर 12:10 बजे कोटा और इंद्रगढ़ सुमेरगंजमंडी स्टेशन पर दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी. यहां 2 मिनट के स्टॉपेज के बाद 1:17 बजे रवाना होगी. उसके बाद अगले दिन सुबह 11:10 बजे बरौनी पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 19038 बरौनी से बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बरौनी से सुबह 7:20 बजे रवाना होती है. यह अगले दिन इंद्रगढ़ सुमेरगंजमंडी स्टेशन पर सुबह 11:06 बजे आएगी और 2 मिनट के बाद 11:08 बजे रवाना होगी. उसके बाद दोपहर 12:10 बजे कोटा और अगले दिन तड़के 4:05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.