ETV Bharat / state

यूपी में रफ्तार का कहर; उन्नाव में सवारी भरी ऑटो में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, चार लोगों की मौत - Four DIED IN UNNAO ACCIDENT

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 5:06 PM IST

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को ऑटो और रोडवेज बस में भिड़ंत (Three Died in Unnao Accident) हो गई. दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

उन्नाव एक्सीडेंट
उन्नाव में एक्सीडेंट. (Etv Bharat)

उन्नाव एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत. (Video Credit-Etv Bharat)

उन्नाव: उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद कस्बे के पास बांगरमऊ से माधौगंज सवारी लेकर जा रहे ऑटो में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में ऑटो चालक समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

बताया गया कि उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बल्लापुर निवासी रामचंद्र तिकुनिया पार्क से ऑटो से छह सवारियां लेकर माधौगंज जा रहा था. गंज मुरादाबाद के पहले स्थित मरी कंपनी के पास हरदोई की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो चालक रामचंद्र, सुनील निवासी गंज जलालाबाद हरदोई, श्रीकृष्ण निवासी पंपापुर बांगरमऊ, लक्ष्मण निवासी हजरतपुर मल्लावां, बबलू व रामसनेही गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें सुनील, श्रीकृष्ण, लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पुलिस के मदद से तीन घायलों को पहले बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान आटो चालक रामचंद्र ने भी दम तोड़ दिया.

सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि ऑटो में छह लोग सवार थे, जो बांगरमऊ से माधौगंज जा रहे थे. गंज मुरादाबाद के पास हरदोई से आ रही रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. आटो चालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : उन्नाव में सड़क हादसाः डंपर की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत

यह भी पढ़ें : उन्नाव में सड़क हादसाः वाहन से टकरायी एम्बुलेंस, मां और 3 बेटियों की मौत

उन्नाव एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत. (Video Credit-Etv Bharat)

उन्नाव: उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंज मुरादाबाद कस्बे के पास बांगरमऊ से माधौगंज सवारी लेकर जा रहे ऑटो में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में ऑटो चालक समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

बताया गया कि उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बल्लापुर निवासी रामचंद्र तिकुनिया पार्क से ऑटो से छह सवारियां लेकर माधौगंज जा रहा था. गंज मुरादाबाद के पहले स्थित मरी कंपनी के पास हरदोई की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो चालक रामचंद्र, सुनील निवासी गंज जलालाबाद हरदोई, श्रीकृष्ण निवासी पंपापुर बांगरमऊ, लक्ष्मण निवासी हजरतपुर मल्लावां, बबलू व रामसनेही गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें सुनील, श्रीकृष्ण, लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पुलिस के मदद से तीन घायलों को पहले बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान आटो चालक रामचंद्र ने भी दम तोड़ दिया.

सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि ऑटो में छह लोग सवार थे, जो बांगरमऊ से माधौगंज जा रहे थे. गंज मुरादाबाद के पास हरदोई से आ रही रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. आटो चालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : उन्नाव में सड़क हादसाः डंपर की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत

यह भी पढ़ें : उन्नाव में सड़क हादसाः वाहन से टकरायी एम्बुलेंस, मां और 3 बेटियों की मौत

Last Updated : Jun 29, 2024, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.