ETV Bharat / state

नूंह में दो सड़क हादसे और चार लोगों की मौत, मरने वालों में एक पुलिस कर्मी भी शामिल

नूंह में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है.

four dead in nuh road accident
four dead in nuh road accident (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 18, 2024, 6:08 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मरने वालों में एक हरियाणा पुलिस का थानेदार भी शामिल है. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की. चारों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दी है. गुरुवार देर रात सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान साजिद (18), अकिल (17) के रूप में हुई है. आमने-सामने बाइक टकराने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

दो हादसे 4 मौत: दूसरी सड़क दुर्घटना में शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस मरोड़ा पुल के पास हुई. इस हादसे में भी दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के साई मीर बास गांव के रहने वाले उमर सेद जो हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. उनकी ड्यूटी पलवल में थी. सुबह अपने घर से पलवल ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था. उसने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक आई20 कार में लिफ्ट ली थी. कार चालक हिमांशु राजस्थान से आ रहा था, जो नींद में था.

सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की मौत: उमर सेद के घर से थोड़ी दूर चलते ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आई 20 कार डिवाइडर से टकरा गई. कार टकराने के बाद कार चालक हिमांशु और सब इंस्पेक्टर उमर सेद की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू की गई. बता दें दो अलग-अलग सड़क हादसों में हुई चार मौत का से इलाके में मातम पसरा हुआ है और मृतक के परिजन सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

नूंह: हरियाणा के नूंह में अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मरने वालों में एक हरियाणा पुलिस का थानेदार भी शामिल है. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की. चारों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दी है. गुरुवार देर रात सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान साजिद (18), अकिल (17) के रूप में हुई है. आमने-सामने बाइक टकराने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

दो हादसे 4 मौत: दूसरी सड़क दुर्घटना में शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस मरोड़ा पुल के पास हुई. इस हादसे में भी दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के साई मीर बास गांव के रहने वाले उमर सेद जो हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे. उनकी ड्यूटी पलवल में थी. सुबह अपने घर से पलवल ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था. उसने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक आई20 कार में लिफ्ट ली थी. कार चालक हिमांशु राजस्थान से आ रहा था, जो नींद में था.

सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की मौत: उमर सेद के घर से थोड़ी दूर चलते ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आई 20 कार डिवाइडर से टकरा गई. कार टकराने के बाद कार चालक हिमांशु और सब इंस्पेक्टर उमर सेद की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद आगामी कार्रवाई शुरू की गई. बता दें दो अलग-अलग सड़क हादसों में हुई चार मौत का से इलाके में मातम पसरा हुआ है और मृतक के परिजन सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रतिया में युवक की हत्या, पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने सिर को बुरी तरह कुचला

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान की छत गिरी, मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.