ETV Bharat / state

दिल्ली के स्पेशल सेल का वांछित के साथ चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, गिरिडीह साइबर सेल ने जब्त की कार - Cyber Crime - CYBER CRIME

Cyber criminals including a wanted of Delhi Special Cell. गिरिडीह साइबर सेल की टीम ने दिल्ली के स्पेशल सेल के वांछित अपराधी के साथ चार साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. साइबर सेल ने इनके पास से कार समेत अन्य चीजें भी जब्त की हैं. प्रतिबिंब पोर्टल की मदद से इन सभी को शिकंजे में लिया गया है.

Four cyber criminals including a wanted of Delhi Special Cell arrested from Giridih
गिरिडीह पुलिस के शिकंजे में साइबर अपराधी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 28, 2024, 5:14 PM IST

गिरिडीहः दिल्ली के स्पेशल सेल के वांछित अपराधी के साथ साइबर ठगी करने वाले चार शातिरों को गिरिडीह साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान की टीम ने इस बार बेंगाबाद और ताराटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इन शातिरों को रंगेहाथों दबोचा है.

गिरिडीह में साइबर अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

शुक्रवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता का पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद गिरफ्तार साइबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि ये अपराधी आम लोगों को बैंक अधिकारी बनकर फोन करते थे और उन्हें झांसे में लेकर उनके बैंक अकाउंट से रुपए ऑनलाइन निकाल लेते थे. इसके साथ ही ये साइबर ठग गर्भवती महिलाओं को भी अपना टारगेट बनाते थे. ऐसी महिलाओं को मातृत्व योजना का लाभ दिलाने का झांसे देकर उनकी गाढ़ी कमाई उनके खाते से उड़ा लेते थे.

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सूचना के बाद साइबर डीएसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इसके बाद साइबर डीएसपी की टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र में दबिश दी और चारों शातिरों को गिरफ्तार किया. जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है, उनमें बेंगाबाद थाना के रघेईडीह का सनफराज अंसारी, हीरोडीह थाना के कर्माटांड़ का कमरुद्दीन अंसारी, ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जबरदाहा का रंजीत कुमार मंडल और परमेश्वर कुमार मंडल शामिल है.

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में परमेश्वर कुमार मंडल का साइबर ठगी का आपराधिक इतिहास रहा है. परमेश्वर मंडल दिल्ली के स्पेशल सेल का वांछित अपराधी है, उसके विरुद्ध दिल्ली स्पेशल सेल में दो मामले दर्ज हैं जबकि ताराटांड़ थाना में अंकित कांड का वह फरार अभियुक्त है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 06 मोबाइल फोन, 08 सिमकार्ड, 01 पासबुक, 02 एटीएम, 01 कार, पैनकार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य चीजें बरामद की गई हैं.

बता दें कि जिला एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर गिरिडीह में लगातार साइबर सेल की टीम साइबर अपराध के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दे रही है. बीते लगभग 9 महीने के अंदर अब तक ढाई सौ साइबर ठगों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है जबकि साइबर सेल की कार्रवाई में 587 मोबाइल, 770 सिमकार्ड, 268 एटीएम, दर्जनों पैन कार्ड, पासबुक, चेकबुक, लक्जरी कार समेत लगभग चार दर्जन दो पहिया वाहन, लैपटॉप, आईपैड और लगभग 15 लाख रुपया नकद जब्त किया जा चुका है. एसपी का साफ तौर पर कहना है कि साइबर अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में अपराधियों पर कसा पुलिस का शिकंजा, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार - Three cyber criminals arrested

इसे भी पढ़ें- शिकंजे में पांच साइबर अपराधीः पेशेवर और जेल से छूटने के बाद भी ठगी करने वालों पर सीसीए लगाने की तैयारी में जिला पुलिस - Cyber Crime

इसे भी पढ़ें- शेयर मार्केटिंग में निवेश के नाम पर 28.50 लाख की ठगी, जांच में जुटी साइबर पुलिस - Cyber ​​fraud in Ranchi

गिरिडीहः दिल्ली के स्पेशल सेल के वांछित अपराधी के साथ साइबर ठगी करने वाले चार शातिरों को गिरिडीह साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान की टीम ने इस बार बेंगाबाद और ताराटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इन शातिरों को रंगेहाथों दबोचा है.

गिरिडीह में साइबर अपराधी गिरफ्तार (ETV Bharat)

शुक्रवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता का पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद गिरफ्तार साइबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि ये अपराधी आम लोगों को बैंक अधिकारी बनकर फोन करते थे और उन्हें झांसे में लेकर उनके बैंक अकाउंट से रुपए ऑनलाइन निकाल लेते थे. इसके साथ ही ये साइबर ठग गर्भवती महिलाओं को भी अपना टारगेट बनाते थे. ऐसी महिलाओं को मातृत्व योजना का लाभ दिलाने का झांसे देकर उनकी गाढ़ी कमाई उनके खाते से उड़ा लेते थे.

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सूचना के बाद साइबर डीएसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इसके बाद साइबर डीएसपी की टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र में दबिश दी और चारों शातिरों को गिरफ्तार किया. जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है, उनमें बेंगाबाद थाना के रघेईडीह का सनफराज अंसारी, हीरोडीह थाना के कर्माटांड़ का कमरुद्दीन अंसारी, ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जबरदाहा का रंजीत कुमार मंडल और परमेश्वर कुमार मंडल शामिल है.

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में परमेश्वर कुमार मंडल का साइबर ठगी का आपराधिक इतिहास रहा है. परमेश्वर मंडल दिल्ली के स्पेशल सेल का वांछित अपराधी है, उसके विरुद्ध दिल्ली स्पेशल सेल में दो मामले दर्ज हैं जबकि ताराटांड़ थाना में अंकित कांड का वह फरार अभियुक्त है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 06 मोबाइल फोन, 08 सिमकार्ड, 01 पासबुक, 02 एटीएम, 01 कार, पैनकार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य चीजें बरामद की गई हैं.

बता दें कि जिला एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर गिरिडीह में लगातार साइबर सेल की टीम साइबर अपराध के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दे रही है. बीते लगभग 9 महीने के अंदर अब तक ढाई सौ साइबर ठगों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है जबकि साइबर सेल की कार्रवाई में 587 मोबाइल, 770 सिमकार्ड, 268 एटीएम, दर्जनों पैन कार्ड, पासबुक, चेकबुक, लक्जरी कार समेत लगभग चार दर्जन दो पहिया वाहन, लैपटॉप, आईपैड और लगभग 15 लाख रुपया नकद जब्त किया जा चुका है. एसपी का साफ तौर पर कहना है कि साइबर अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में अपराधियों पर कसा पुलिस का शिकंजा, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार - Three cyber criminals arrested

इसे भी पढ़ें- शिकंजे में पांच साइबर अपराधीः पेशेवर और जेल से छूटने के बाद भी ठगी करने वालों पर सीसीए लगाने की तैयारी में जिला पुलिस - Cyber Crime

इसे भी पढ़ें- शेयर मार्केटिंग में निवेश के नाम पर 28.50 लाख की ठगी, जांच में जुटी साइबर पुलिस - Cyber ​​fraud in Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.