गिरीडीहः एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर झांसा देकर और लड़कियों से न्यूड वीडियो कॉल करा कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले चार साइबर अपराधियों को गिरीडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र से हुई है. प्रतिबिंब पोर्टल की मदद से साइबर सेल की टीम ने छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की पुष्टि की और मामले की पूरी जानकारी दी.
एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को लगाते थे चूनाः एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए सभी साइबर अपराधी लोगों को एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर झांसा में लेते थे और उनसे पैसे की ठगी कर लेते थे. वहीं अपराधियों द्वारा लड़कियों से न्यूड वीडियो कॉलिंग करा कर उसे रिकॉर्ड कर लिया जाता था और बाद में न्यूड वीडियो भेज कर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते थे. पकड़े गए अपराधी ठगी के काम में फर्जी सिम का प्रयोग करते थे और अन्य फ्रॉड करने वालों को फर्जी सिम उपलब्ध कराते थे.
गिरफ्तार अपराधियों में ये हैं शामिल और जब्त सामग्रीः पकड़े गए अपराधियों में कोडरमा जिला के बोकोबार निवासी अजीत कुमार दास और अनुज पंडित, हजारीबाग जिला के चलकोशा थाना क्षेत्र के मानयां निवासी शिवा साव, बरकट्ठा थाना क्षेत्र के तुरकाबाद का रहने वाला सूरज कुमार साव शामिल हैं. जबकि इस मामले में दो अन्य नामजद अभियुक्त गिरीडीह जिला के अहलियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाले अजय मंडल और बिहार के बांका जिला चांदन थाना क्षेत्र निवासी सूरज कुमार साव शामिल है पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 21 मोबाइल, 65 सिमकार्ड, नौ एटीएम कार्ड, पांच पासबुक, एक लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल, दो आधारकार्ड और दो पैनकार्ड बरामद किया गया है.
साइबर डीएसपी के नेतृत्व में हुई कार्रवाईः एसपी को मिली सूचना के बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम गठित की गई और बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह में छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में डीएसपी संदीप सुमन के साथ इंस्पेक्टर सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआई सावन कुमार साहू, गौरव कुमार, एएसआई संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, आशुतोष रंजन शामिल थे.
ये भी पढ़ें-
गिरिडीह में साइबर अपराधी गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड धारकों से की ठगी
फिर दबोचे गए छह साइबर क्रिमिनल, प्रतिबिंब पोर्टल के मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्जी लिंक भेज कर करते थे ठगी, गिरिडीह पुलिस ने पांच साइबर क्रिमिनल को दबोचा