सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सलखुआ थाना क्षेत्र के सितुआहा बंडाल कोसी बांध के पास से गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार सवार चार अपराधी को दो लोडेड देसी कट्टा और दो जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया. कार सवार चार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. सलखुआ पुलिस ने इनके पास से एक लग्जरी कार भी जप्त की है.
4 अपराधी गिरफ्तार: बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे एक अंतरराज्यीय अपराधी समेत चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी सलखुआ थाना क्षेत्र के सितुआहा बंडाल कोसी बांध से की गई है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार ठाकुर ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के सितुआहा कोसी बांध बंडाल के पास से गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई है.
"सलखुआ थाना के पुअनि सोनू कुमार समेत सस्त्र बल ने कार सवार चार अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं लग्जरी चार पहिया वाहन को भी जप्त कर लिया."- मुकेश कुमार ठाकुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
पुलिस को देख भागने लगे बदमाश: पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर सितुआहा कोसी बांध के पास से चार पहिया वाहन को संदेह के आधार पर रोकने को कहा गया तो वाहन पर सवार बदमाश भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस बल के सहयोग से चार पहिया वाहन में सवार चार युवक को पकड़ा गया. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की गई. जिसमें जलपाईगुड़ी जिले के भक्तिनगर थाना के सालुगड़ा सिलीगुड़ी निवासी 30 वर्षीय देवानंदा देव वर्मन उर्फ शान वर्मन, मधेपुरा जिले के घेलाढ़ निवासी 20 वर्षीय नितेश कुमार, 21 वर्षीय दीपक कुमार और 19 वर्षीय राजा कुमार को पुलिस ने एक सफेद रंग की हुंडई सैंट्रो कार के साथ गिरफ्तार किया.
देसी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद: युवक की तलाशी लेने पर दो लोडेड देसी कट्टा एवं कार के आगे की डिक्की से चार जिन्दा कारतूस के अलावा तीन मोबाइल बरामद किया गया है. तलाशी के क्रम में देवानंदा देव वर्मन और नितेश कुमार के पास से के पास से एक लोडेड देसी कट्टा भी बरामद हुआ. चारों युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर रविवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया है.
पढ़ें-Saharsa Crime: पैसों के लेनदेन में युवक को घर से बुलाकर मार दी गोली, हालत गंभीर