गढ़वाः जिला के कांडी बाजार में दिनदहाड़े हथियार लहराने के आरोप में पुलिस ने चार अपराधियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
टेंपो और बस चालक को दे रहे थे मारने की धमकी
एसडीपीओ ने बताया कि इन चारों अपराधी कांडी बाजार में एक ऑटो चालक और बस चालक से बेवजह उलझ गए थे और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने बाजार में देसी कट्टा लहराकर दहशत फैलाने की भी कोशिश की थी.
देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद
वहीं मामले की सूचना मिलने पर गढ़वा पुलिस हरकत में आई और छापेमारी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
बिहार के रहने वाले हैं चारों
एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि चारों अपराधी बिहार राज्य के रहने वाले हैं और नदी पार कर गढ़वा के इलाके में प्रवेश किया था. उनका मंशा हत्या की थी. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी बिहार के रोहतास जिला के चुटिया थाना अंतर्गत परछा गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों में नवलखा डोम, निरंजन कुमार मेहता,रवि चौधरी और अखिलेश चौधरी शामिल है.
वहीं कांडी बाजार के लोगों का कहना है कि यदि समय पर काण्डी थाना की पुलिस नहीं पहुंचती तो उक्त अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था. लोगों ने मामले में पुलिस के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की है.
ये भी पढ़ें-
गढ़वा में मोबाइल दुकान में चोरी मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
गढ़वा में बैंक लूट के प्रयास में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद
अवैध हथियार तस्करी की योजना पर पुलिस ने फेरा पानी, देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ तीन युवक गिरफ्तार