बगहा: बिहार के बगहा में अलग-अलग नदी घाटों पर डूबने से तीन लड़कियों और एक लड़के की मौत हो गई. नहाने के क्रम में यह हादसा हुआ. नगर के गोडिया पट्टी गंडक नदी घाट पर एक 10 वर्षीय बालक व 16 वर्षीय बालिका नदी पार करने के दौरान डूब गए. वहीं पुअर हाउस वार्ड नंबर 35 अंतर्गत गंडक नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चियों की डूब कर मौत हो गई.
डूबने वाले बच्चों के नामः पुअर हाउस वार्ड में डूबी दोनों बच्चियों की पहचान राजेश गोड की 10 वर्षीय पुत्री प्रतिमा कुमारी व अवध बिहारी सहनी की 11 वर्षीय पुत्री तकली कुमारी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने दोनों के शव को बाहर निकाला. घटना की पुष्टि एमएलसी भीष्म सहनी व वार्ड पार्षद मदन सहनी ने की है. वहीं गोडिया पट्टी में डूबे लड़के की पहचान अच्छे लाल सहनी के 10 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार, जबकि लड़की की पहचान विजय सहनी के 16 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी के रूप में की गयी.
गंडक पार कर खेत पर गये थेः बताया जा रहा है कि ये दोनों अपने दादा के साथ गंडक नदी पार खेत पर गए थे. जहां उन्होंने नदी किनारे कम पानी देख गंडक नदी को पार करने का प्रयास किया और फिर गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय नाविकों और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को बाहर निकाला गया. दोनों घटनाओं के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल था.
पोस्टमार्टम कराने से इंकारः घटना की जानकारी नगर थाना की 112 पर दी गयी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है. फिलहाल परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. हादसे के बाद दोनों मुहल्लों में कोहराम मचा हुआ था.
इसे भी पढ़ेंः Begusarai News: पानी भरे गड्ढे में चार बच्चे डूबे, दो की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा