आगरा: जिले के खंदौली थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के पास बने तालाब में रविवार सुबह 8 बच्चे डूब गए हैं. बच्चों को डूबता देखकर एक महिला उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गई लेकिन, गहरे पानी में महिला भी डूबने लगी. इस पर वहां पर क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने शोर मचा दिया. जिसके चलते वहां से गुजर रहे एक होमगार्ड और युवक तालाब में कूद गए. होमगार्ड ने महिला को सुरक्षित बचाया. इसके बाद महिला और चार बच्चों को युवकों ने सकुशल निकाल लिए. वहीं, चार बच्चों के शव मिले.
बता दें, कि यमुना एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज पर स्थित गोल चक्कर पर एक तालाब है. यहां घुमंतू जाति के लोग कानपुर से आकर यहां पर तालाब के पास ही झोपड़ी बनाकर रहने लगे. बारिश की वजह से तालाब पानी से भर गया. रविवार सुबह करीब 10.30 बजे परिवार की बच्चियां तालाब पर कपडे़ धो रही थीं. उनके साथ छोटे-बच्चे भी तालाब के पानी में नहा रहे थे. बच्चे नहाते नहाते गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे. ये देखकर बच्चियों ने शोर मचा दिया. इस पर नगीना मौके पर बच्चों को बचाने के लिए तालाब में उतर गई. लेकिन, गहरे तालाब में नगीना भी डूबने लगी. सभी का शोर सुनकर पास ही क्रिकेट खेल रहे युवक भी मौके पर पहुंच गए.
तभी खंदौली इंटरचेंज पर बने पुलिस पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी और होमगार्ड भी मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मी, होमगार्ड के साथ ही युवक भी बच्चों और महिला को बचाने के लिए तालाब में उतर गए. उन्होंने छोटे चार बच्चे और महिला नगीना को बाहर निकाल लिया.
एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा ने बताया, कि गहरे तालाब में 35 वर्षीय नगीना, हिना पुत्री अजय, खुशी पुत्री हरदौल, चांदनी और निदा पुत्री भजन, अनुराधा और नेहा पुत्री अजय सहित कुल नौ लोग डूब गए थे. जिसमें से खुशी(11), नेहा(11) और अनुराधा(9) की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक बच्ची को डॉक्टरों ने खंदौली सीएचसी पर मृत घोषित कर दिया. तीन बच्चों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. जो बच्चियां और बच्चे तालाब में डूबे हैं. उनकी उम्र करीब 10 से 12 साल है. हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.
सुकन्या शर्मा ने बताया कि, घुमंतू जाति के सात परिवार दस से 12 दिन पहले ही यहां पर आए हैं. इन परिवार में 35 सदस्य हैं. जो यहां पर शेल्टर बनाकर रह रहे हैं. ये तालाब वर्षा जल संचय के लिए बनाया गया था. लेकिन, जिस भी संस्था ने इसे बनाया था. उसे सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर बैरिकेडिंग करनी चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
इसे भी पढ़े-तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबकर मौत, रिश्ते में दोनों थे मामा-भांजे - ALIGARH NEWS
यह भी पढ़े-Mathura News: तालाब में डूबने से तीन सगे भाइयों की मौत, एक दूसरे को बचाने में गई जान