नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के कश्मीरी गेट थानांतर्गत जमुना बाजार के पास देर रात्रि करीब ढाई बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की ट्रक से कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक युवकों का नाम पीयूष और अंकुर बताया जा रहा है. मृतकों के दो अन्य दोस्त भी इस हादसे के वक्त दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार थे. उन्होंने बताया कि वे हरिद्वार से आ रहे थे और महरौली जाने का रास्ता भटक गए थे. इस दौरान वो यूटर्न लेना चाहते थे तभी उनको पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
इस हादसे की सूचना पीसीआर को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी. ट्रक ड्राइवर को एक ऑटो चालक की मदद से पकड़ लिया गया. जानकारी के मुताबिक हादसा लोहे वाला पुल के पास हनुमान मंदिर, मरघट वाले बाबा के सामने वाले रोड पर हुआ. कश्मीर गेट आईएसबीटी की तरफ से राजघाट की तरफ आने वाली साइड पर यह हादसा हुआ जब दो मोटरसाइकिल सवार चार लड़के हरिद्वार से आ रहे थे. इन सभी को महरौली जाना था. मृतक के एक दोस्त ने बताया कि वह रात होने की वजह से रास्ता भटक गए थे.
मृतक के दोस्त का कहना है कि वह अपनी ही साइड में चल रहे थे लेकिन पीछे से एक तेज रफ्तार लोडेट ट्रक आया जिसने उनको हिट किया. उनको नहीं पता कि क्या हुआ. लड़का बहुत घबरायी हालात में था. जब उसने पीछे देखा की एक ट्रक ने बाइक को पूरी तरह से कुचल दिया है. इस बाइक पर उसके दोस्त पीयूष और अंकुर सवार थे. ट्रक के बाइक के नीचे आ जाने से लड़को का शरीर बुरी तरह से क्षत विक्षित हो गया. ट्रक ने उनके शरीर को पूरी तरह से रौंद दिया है. सड़क पर उनके हाथ में लगा प्रसाद भी बिखरा हुआ नजर आया. एक चश्मदीद ने बताया कि लड़कों को रौंदने वाले ट्रक का नंबर HR-73-A8155 है.
यह भी पढ़ें- प्राइवेट स्कूल बस ने सेंट्रल स्कूल की वैन में मारी टक्कर, 17 स्कूली बच्चों समेत 19 लोग घायल
ऑटो चालक ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ा: हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भागने लगा तो एक ऑटो रिक्शा चालक ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर उसको रोक लिया. ऑटो चालक ने पूरी बहादुरी दिखाते हुए उस ट्रक के सामने अपना ऑटो लगा दिया. इसके बाद उसको पकड़ लिया गया. ट्रक में ड्राइवर के अलावा एक क्लीनर भी था. दोनों को मौके से पकड़ लिया गया है. पीसीआर कॉल मिलने के बाद पुलिस स्टॉफ पहुंच गया. कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हादसे वाली साइट की घेराबंदी की.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल: पुलिस ने लड़कों के परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी. जिसके बाद उनके परिजन भी हादसा स्थल पर पहुंच गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है. हालांकि, पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. इस बीच देखा जाए तो रात्रि में नो एंट्री खुलने के बाद कमर्शियल वाहनों ट्रक, डंपर, टैम्पों और दूसरे लोडेड वाहनों की रफ्तार तेज हो जाती है. अमूमन सिग्नल फ्री रोड होने की वजह से यह रफ्तार हादसों का सबब बनती रही है. रात्रि के वक्त इन वाहनों की स्पीड पर कोई खास लगाम नहीं होती है जिसकी वजह से सड़क हादसों में भी इजाफा देखा जाता है.
यह भी पढ़ें- हरियाणा में कार और ट्रक की टक्कर में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की मौत, गाड़ी के परखच्चे उड़े