बहरोड. दिल्ली जयपुर हाईवे पर गस्त कर रही पुलिस की 112 गाड़ी को स्कॉर्पियो से टक्कर मारने के मामले में 24 घंटे में ही पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बहरोड थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि बुधवार की रात को कोटपुतली से गस्त पर निकली पुलिस की 112 गाड़ी बहरोड के गूंती गांव के पास होटल ढाबों को चेक कर रही थी. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी होटल पर खड़ी थी, जिसमें कुछ लोग बैठे हुए थे. उसने पूछताछ करने की कोशिश की तो स्कॉर्पियो चालक पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी के नंबरों के आधार पर गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिस पर पुलिस ने सुरेश कुमार पुत्र मनोज गुर्जर निवासी बहराडी की ढाणी कोटकासिम, पुरणमल पुत्र शिवराम निवासी इसराकाबास हरसोरा, राजेश कुमार पुत्र शिव लाल निवासी बबेडी हरसौरा, अशोक कुमार पुत्र पतराम निवासी इसराकबास हरसौरा को गिरफ्तार किया है. साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया है.
पढे़ं. नीमराना में पिकअप ने दो ऊंट गाड़ियों को मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 घायल.. दोनों ऊंट भी गंभीर घायल
पार्टी में पी शराब, नशे में मारी टक्कर : पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपियों ने उसके दोस्त की बर्थडे पार्टी शराब पी थी. इसके बाद वो अपने घर जा रहे थे, लेकिन हाईवे पर पुलिस की गाड़ी को देख डर गए और जैसे ही पुलिसकर्मी उसने कुछ जानकारी लेते उससे पहले ही वो गाड़ी लेकर भागने लगे. इतने में आगे खड़ी 112 गाड़ी में सामने से टक्कर मार दी. इससे यह हादसा हो गया. टक्कर में 112 का चालक मोहर घायल हो गया था. पुलिस पकड़े गए आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी.