ETV Bharat / state

खौफनाक! बारिश के कारण हिल गई घर की नींव, आईं बड़ी और गहरी दरारें, प्रशासन ने खाली कराया मकान - Houses In Danger In Almora - HOUSES IN DANGER IN ALMORA

Houses In Danger In Almora उत्तराखंड के 9 जिलों में मौसम विभाग का बारिश का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. उधर बारिश ने लोगों की परेशानियों को की गुना बढ़ा दिया है. बारिश के कारण अल्मोड़ा में दो मकानों की नींव क्षतिग्रस्त हो गई. मकानों में बड़ी और गहरी दरारें आ गई हैं.

Houses In Danger In Almora
बारिश के कारण हिल गई घर की नींव (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 4:07 PM IST

बारिश के कारण हिल गई घर की नींव (VIDEO-ETV BHARAT)

अल्मोड़ा: जिले में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही तेज बारिश अब परेशानी का सबब बन गई है. रविवार को तेज बारिश के कारण नगर के त्यूनरा गोपालधारा और धारानौला में एक-एक आवासीय मकान ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है. आवासीय मकानों में आई बड़ी और गहरी दरारों को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावित परिवारों को अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. सूचना मिलने के बाद नगर पालिका की टीम ने मौका मुआयना किया और इसकी रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को दी है.

रविवार की सुबह त्यूनरा गोपालधारा निवासी मंजू अरोड़ा के आवासीय मकान की नींव की बुनियाद बारिश से हिल गई. जिससे नींव की सुरक्षा दीवार पूरी तरह ढह कर भूषण पांडे के खेत में जा गिरी है. जिस कारण आवासीय भवन के सभी कमरों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई. भवन से लगे बेकरी कक्ष का भी पिछला हिस्सा बुरी तरह धंस गया है. वह कभी भी भरभराकर नीचे गिर सकता है. खतरा भांप भवन में रह रहे लोगों ने अपने पड़ोस के एक भवन में शरण ली है. जबकि कमरे को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है. मकान को खतरा पैदा होने के बाद इसकी जानकारी जिले के कंट्रोल रूम को दी गई. जिसके बाद पालिका की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.

पालिका के निरीक्षक लक्ष्मण भंडारी ने बताया कि मकान का बेसमेंट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और मकान कभी भी भरभराकर नीचे गिर सकता है. सुरक्षा के लिहाज से भवन स्वामी को अन्यत्र शिफ्ट होने की सलाह दी गई है. जबकि आसपास रह रहे लोगों को भी सतर्कता बरतने को कहा गया है. भवन स्वामी मंजू अरोड़ा ने बताया कि इस भवन में उनके घर का सामान और बेकरी की मशीनें लगी हुई है. जिन्हें वहां से हटाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः भारी बारिश से हल्द्वानी-देहरादून हाईवे पर पुलिया क्षतिग्रस्त, यातायात हुआ बाधित, वाहनों का रूट किया गया डायवर्ट

बारिश के कारण हिल गई घर की नींव (VIDEO-ETV BHARAT)

अल्मोड़ा: जिले में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही तेज बारिश अब परेशानी का सबब बन गई है. रविवार को तेज बारिश के कारण नगर के त्यूनरा गोपालधारा और धारानौला में एक-एक आवासीय मकान ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है. आवासीय मकानों में आई बड़ी और गहरी दरारों को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावित परिवारों को अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. सूचना मिलने के बाद नगर पालिका की टीम ने मौका मुआयना किया और इसकी रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को दी है.

रविवार की सुबह त्यूनरा गोपालधारा निवासी मंजू अरोड़ा के आवासीय मकान की नींव की बुनियाद बारिश से हिल गई. जिससे नींव की सुरक्षा दीवार पूरी तरह ढह कर भूषण पांडे के खेत में जा गिरी है. जिस कारण आवासीय भवन के सभी कमरों में बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई. भवन से लगे बेकरी कक्ष का भी पिछला हिस्सा बुरी तरह धंस गया है. वह कभी भी भरभराकर नीचे गिर सकता है. खतरा भांप भवन में रह रहे लोगों ने अपने पड़ोस के एक भवन में शरण ली है. जबकि कमरे को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है. मकान को खतरा पैदा होने के बाद इसकी जानकारी जिले के कंट्रोल रूम को दी गई. जिसके बाद पालिका की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.

पालिका के निरीक्षक लक्ष्मण भंडारी ने बताया कि मकान का बेसमेंट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और मकान कभी भी भरभराकर नीचे गिर सकता है. सुरक्षा के लिहाज से भवन स्वामी को अन्यत्र शिफ्ट होने की सलाह दी गई है. जबकि आसपास रह रहे लोगों को भी सतर्कता बरतने को कहा गया है. भवन स्वामी मंजू अरोड़ा ने बताया कि इस भवन में उनके घर का सामान और बेकरी की मशीनें लगी हुई है. जिन्हें वहां से हटाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः भारी बारिश से हल्द्वानी-देहरादून हाईवे पर पुलिया क्षतिग्रस्त, यातायात हुआ बाधित, वाहनों का रूट किया गया डायवर्ट

Last Updated : Jul 7, 2024, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.