हजारीबाग: देश के पूर्व वित्त और विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा हजारीबाग की लचर विद्युत व्यवस्था की शिकायत को लेकर मंगलवार को बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पदाधिकारी से मुलाकात कर जिले की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
तीन दिन से गुल है बिजली
दरअसल, हजारीबाग में पिछले तीन दिन से कई ऐसे इलाके हैं जहां बिजली की सप्लाई बाधित है. साथ ही शहर में भी पिछले दो दिनों से बिजली नहीं है. इस कारण जनता त्राहिमाम कर रही है. वहीं बिजली नहीं रहने के कारण पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हो रही है. हजारीबाग शहर में ब्लैक आउट जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. आलम यह है कि कई लोग भाड़ा पर जेनरेटर लाकर अपने घरों में पानी भरवा रहे हैं.
जल्द बिजली समस्या का होगा सामाधान
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि मुलाकात में बिजली विभाग के पदाधिकारी ने बताया है कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का काम चल रहा है. पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द ही हजारीबाग में बिजली व्यवस्था सामान्य हो जाएगी. पदाधिकारी के जवाब से यशवंत सिन्हा संतुष्ट नजर आए.
कई जगह टूट गए हैं बिजली के तार
पदाधिकारी ने बताया हजारीबाग में सबसे बड़ी समस्या बड़े-बड़े पेड़ हैं. पेड़ी की टहनी बिजली के तार पर गिर जाते हैं. इस कारण बिजली का तार टूट जाता है और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. जंगली इलाका होने के कारण यह एक बड़ी समस्या है.
उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर टहनियों की छंटाई की जाती है. पिछले दो दिनों से हजारीबाग में मौसम खराब है. अत्यधिक बारिश और तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ गिर गए जिससे विद्युत बाधित हुई है.
ये भी पढ़ें-
आदिवासी हॉस्टल की बदहाल स्थिति, बाथरूम में पढ़ने को मजबूर छात्र! - Hazaribag Boys Tribal Hostel
Electricity problem in hazaribag: बीजेपी विधायक ने जीएम कार्यालय में दिया धरना, सरकार को दी चेतावनी