नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार में राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह ने पत्नी के साथ पहुंचकर आज मतदान किया. मतदान के बाद वीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद की जनता को मेरा संदेश है कि वह अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें. वहीं, कम वोटिंग परसेंटेज पर उन्होंने कहा गर्मी का मौसम है लोग धीरे-धीरे घर से निकल रहे हैं. उम्मीद है वोट प्रतिशत बढ़ जाएगा.
लोकसभा चुनाव में भाजपा से क्षत्रिय समाज की नाराजगी को लेकर वीके सिंह ने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. वहीं, वीके सिंह से जब सवाल किया गया कि क्या वजह रही जो पार्टी ने गाजियाबाद लोकसभा सीट पर टिकट को बदल दिया तो इस पर उन्होंने कहा इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता यह तो पार्टी से ही जाकर पूछिए.
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव के दौरान वीके सिंह केवल पीएम मोदी के रोड शो में ही दिखाई दिए थे. इसके अलावा किसी अन्य कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति नहीं दिखाई दी. सिंह से जब सवाल किया गया कि क्या आपको चुनावी कार्यक्रमों में बुलाया नहीं गया या फिर आप आए नहीं? तब वीके सिंह ने जवाब देते हुए कहा, मैं तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश में था. पार्टी अलग-अलग जगह पर भेजती रहती है. माहौल अच्छा है, दक्षिण भारत में पहले से ज्यादा सफलता मिल रही है.
बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग ने डाला वोट: गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है. भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग परिवार के साथ कवि नगर स्थित मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे और मतदान किया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अतुल गर्ग ने कहा जब से होश संभाला है तब से प्रयास रहता है कि मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहला वोट डालूं. परिवार के साथ मतदान करने आया हूं. परिवार के छोटे बच्चों को भी लाया हूं ताकि वह मतदान प्रक्रिया को देख सकें. वहीं, जीत को लेकर अतुल गर्ग काफी आश्वस्त नजर आए. उन्होंने कहा कि भाजपा का टिकट मिलना जीत की गारंटी होता है.
- ये भी पढ़ें: NCR की गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीट पर सबकी नजर, सुबह से ही दिख रहा वोटर्स में उत्साह
भाजपा 400 सीट जीत रही, नरेंद्र कश्यप: उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा भारी वोटो से जीत दर्ज करने जा रही है. मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भाजपा सरकार की नीतियों और योजनाओं से देशवासी बेहद खुश हैं. 2024 में भाजपा एक बार फिर ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी.