ETV Bharat / state

बोकारो में युवा संवाद कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बेहतर झारखंड बनाने के लिए युवाओं में भरा जोश - Former Union Minister Anurag Thakur - FORMER UNION MINISTER ANURAG THAKUR

Yuva Samvad program in Bokaro. बोकारो में युवा सांसद कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने झारखंड के पिछड़ेपन को लेकर सवाल उठाए और बेहतर झारखंड बनाने का युवाओं से आह्वान किया.

Yuva Samvad Program In Bokaro
बोकारो में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 16, 2024, 10:21 PM IST

बोकारो: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को बोकारो में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने झारखंड के पिछड़ेपन को लेकर सभी पहलुओं पर अपने विचार रखे और बेहतर झारखंड बनाने के लिए युवाओं से आह्वान किया.

बोकारो में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड के पिछड़ेपन के पीछे की वजह को तलाशने की जरूरतः अनुराग ठाकुर

कार्यक्रम के बाद अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर क्या वजह है कि झारखंड के साथ जो राज्य अलग हुए थे, वह काफी बेहतर करते हुए आगे बढ़े और झारखंड पीछे रह गया. उन्होंने इसके पीछे के कारणों को तलाशते हुए इस पर विचार करने की जरूरत पर बल दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में जो भी सरकार बने, वह स्थिर हो, ताकि राज्य का समुचित विकास हो सके.

युवा संवाद कार्यक्रम एक नया विकल्प तैयार करेगा

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम एक नया विकल्प तैयार करेगा.यह संवाद पलायन को कम करके यहां पर नए अवसर खड़ा करेगा.सबसे बड़ी बात यह है कि जब हर झारखंडवासी के अंदर यह भावना आएगी कि हमारा अलग राज्य बना ही इसलिए था कि वह विकसित राज्य हो. इसे बेहतर झारखंड बनाना है तो उसके लिए यह संवाद और संवाद से जो विचार निकलकर आएं हैं हमें उसपर आगे बढ़ना है.

झारखंड में उद्योग नहीं लगने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि माइनर और मेजर मिनरल्स दोनों में राज्यों को ज्यादा अधिकार देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कौन सी मजबूरी कि यहां उद्योग यहां नहीं आ रहे हैं. क्या कानून व्यवस्था चरमरा गई है या भ्रष्टाचार यहां इतना ज्यादा है कि लोग यहां पर नहीं आना चाहते हैं.

बेहतर झारखंड के विजन को साकार करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन

बेहतर झारखंड के विजन को साकार करने के उद्देश्य से बोकारो में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम के शुरुआत से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

युवा संवाद कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

इस दौरान उनका लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के बेहतर आयोजन और संयोजन के लिए विवेक सिंह को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया. युवा संवाद में भारी संख्या में बोकारो के लोग पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस-झामुमो-राजद तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा - Lok Sabha Election 2024

युवा संवाद के जरिए युवाओं को साधने में जुटी बीजेपी, बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार के कामों का दिया हवाला - Lok Sabha Elections 2024

किसे बंगाल की खाड़ी में पहुंचाना चाहती है भाजपा, सुनिए लोहरदगा में क्या बोले बोकारो विधायक बिरंची नारायण - BJP Program In Lohardaga

बोकारो: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को बोकारो में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने झारखंड के पिछड़ेपन को लेकर सभी पहलुओं पर अपने विचार रखे और बेहतर झारखंड बनाने के लिए युवाओं से आह्वान किया.

बोकारो में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड के पिछड़ेपन के पीछे की वजह को तलाशने की जरूरतः अनुराग ठाकुर

कार्यक्रम के बाद अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर क्या वजह है कि झारखंड के साथ जो राज्य अलग हुए थे, वह काफी बेहतर करते हुए आगे बढ़े और झारखंड पीछे रह गया. उन्होंने इसके पीछे के कारणों को तलाशते हुए इस पर विचार करने की जरूरत पर बल दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में जो भी सरकार बने, वह स्थिर हो, ताकि राज्य का समुचित विकास हो सके.

युवा संवाद कार्यक्रम एक नया विकल्प तैयार करेगा

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा संवाद कार्यक्रम एक नया विकल्प तैयार करेगा.यह संवाद पलायन को कम करके यहां पर नए अवसर खड़ा करेगा.सबसे बड़ी बात यह है कि जब हर झारखंडवासी के अंदर यह भावना आएगी कि हमारा अलग राज्य बना ही इसलिए था कि वह विकसित राज्य हो. इसे बेहतर झारखंड बनाना है तो उसके लिए यह संवाद और संवाद से जो विचार निकलकर आएं हैं हमें उसपर आगे बढ़ना है.

झारखंड में उद्योग नहीं लगने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि माइनर और मेजर मिनरल्स दोनों में राज्यों को ज्यादा अधिकार देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कौन सी मजबूरी कि यहां उद्योग यहां नहीं आ रहे हैं. क्या कानून व्यवस्था चरमरा गई है या भ्रष्टाचार यहां इतना ज्यादा है कि लोग यहां पर नहीं आना चाहते हैं.

बेहतर झारखंड के विजन को साकार करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन

बेहतर झारखंड के विजन को साकार करने के उद्देश्य से बोकारो में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम के शुरुआत से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

युवा संवाद कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

इस दौरान उनका लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के बेहतर आयोजन और संयोजन के लिए विवेक सिंह को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया. युवा संवाद में भारी संख्या में बोकारो के लोग पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस-झामुमो-राजद तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा - Lok Sabha Election 2024

युवा संवाद के जरिए युवाओं को साधने में जुटी बीजेपी, बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार के कामों का दिया हवाला - Lok Sabha Elections 2024

किसे बंगाल की खाड़ी में पहुंचाना चाहती है भाजपा, सुनिए लोहरदगा में क्या बोले बोकारो विधायक बिरंची नारायण - BJP Program In Lohardaga

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.