पिथौरागढ़: साल 1965 और 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में दुश्मनों से लड़ने वाले 78 साल के रिटायर्ड फौजी हवलदार पान सिंह भंडारी का आज 17 जुलाई को निधन हो गया. पान सिंह भंडारी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पूरे सैन्य सम्मान के साथ पान सिंह भंडारी का अंतिम संस्कार किया गया. पान सिंह भंडारी पिथौरागढ़ जिले के मदकोट में रहते थे.
परिजनों ने बताया कि पान सिंह भंडारी भारतीय सेना से हवलदार के पद से रिटायर्ड हुए थे. उन्होंने अपने जीवन के 24 साल भारतीय सेना को दिए. इन 24 सालों में पान सिंह भंडारी ने जम्मू-कश्मीर के अलावा असम और राजस्थान जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं दी. पान सिंह भंडारी के निधन पर मदकोर्ट क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. पूरे सैन्य सामान के साथ पूर्व सैनिक ने पान सिंह भंडारी की अंतिम यात्रा निकाली. पान सिंह भंडारी ने 1965 और 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में भी हिस्सा लिया था.
गंगोलीहाट में महिला की मौत: पिथौरागढ़ जिले के ही गंगोलीहाट के नैनोलीकैणा निवासी बसंती देवी पत्नी जीवन राम उम्र 45 वर्ष बुधवार को पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थर की चपेट में आ गई. इस हादसे में बसंती देवी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बसंती देवी जंगल में घास कटाने गई थी, तभी ये हादसा हो गया. थानाध्यक्ष हीरा सिंह डागी के नेतृत्व में पुलिस ने पंचायतामा भरा.
पढ़ें--