ETV Bharat / state

KGMU के पूर्व प्रो. डॉ. रवि देव से जमकर मारपीट, घूंसे-थप्पड़ बरसाए, कुर्सी फेंकी; मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने किया हंगामा VIDEO - Former Prof KGMU Dr Ravi beaten

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 4:02 PM IST

केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रवि देव के साथ शहर के निजी अस्पताल में मारपीट की गई. इलाज के दौरान मरीज की मौत पर तीमारदार भड़क उठे और डॉ. रवि को जमकर पीट दिया. उन पर कुर्सी उठाकर मारी गई.

केजीएमयू के पूर्व प्रो. डॉ. रवि देव से जमकर मारपीट.
केजीएमयू के पूर्व प्रो. डॉ. रवि देव से जमकर मारपीट. (Photo Credit; ETV Bharat)
केजीएमयू के पूर्व प्रो. डॉ. रवि देव से जमकर मारपीट. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रवि देव के साथ शहर के निजी अस्पताल में मारपीट की गई. इलाज के दौरान मरीज की मौत पर तीमारदार भड़क उठे और डॉ. रवि को जमकर पीट दिया. उन पर कुर्सी उठाकर मारी गई. एक हमलावर ने लाठी भी चलाई. डॉ. रवि के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरा मामला गोमतीनगर विस्तार स्थित निजी हॉस्पिटल का है. पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की है.

मरीज की मौत पर भड़के परिजन : बुधवार सुबह इलाज के दौरान यहां भर्ती एक मरीज की मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी. उन पर घूंसे-थप्पड़ बरसाए गए. इसी बीच एक युवक ने कुर्सी उठाकर डॉक्टर के सिर पर दे मारी. तभी एक अन्य युवक आया और लाठी डॉक्टर पर चला दी. इसके बाद भी डॉ. रवि देव की लगातार पिटाई की जाती रही. अस्पताल के कर्मचारी इसी दौरान बीचबचाव करते हुए डॉ. रवि देव को किनारे ले गए. डॉ. रवि देव के साथ मारपीट का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो 1.19 मिनट का है. गोमती नगर विस्तार सीएचओ सुधीर अवस्थी ने बताया कि हॉस्पिटल में मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नर्स के साथ भी की गई मारपीट : बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह डॉ. रवि देव मरीज को देख रहे थे. तभी तीमारदारों की डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ बहस शुरू हो गई. इस बीच एक तीमारदार ने नर्स पर हाथ उठा दिया. देखते ही देखते मारपीट होने लगी. हंगामा बढ़ा तो स्टाफ भाग खड़ा हुआ. मरीज के परिजन डॉक्टर को कमरे से खींचकर वेटिंग हॉल में ले आए और पीटने लगे. डॉक्टर पर कुर्सी उठाकर फेंकी.

मौत के बाद भी इलाज का आरोप : परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत हो चुकी थी. इसके बाद भी डॉक्टर इलाज कर रहे थे. तीमारदारों के पूछने पर डॉक्टर नाराज हो गए और जाने को कह दिया. इससे तीमारदार भड़क गए. लखनऊ के बंथरा में पहाड़पुर के श्याम कुमार को परिजनों ने 18 जुलाई को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. श्याम को न्यूरो की दिक्कत थी. मंगलवार देर रात इलाज के दौरान श्याम की मौत हो गई.

केजीएमयू के पूर्व प्रो. डॉ. रवि देव से जमकर मारपीट. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ : केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ. रवि देव के साथ शहर के निजी अस्पताल में मारपीट की गई. इलाज के दौरान मरीज की मौत पर तीमारदार भड़क उठे और डॉ. रवि को जमकर पीट दिया. उन पर कुर्सी उठाकर मारी गई. एक हमलावर ने लाठी भी चलाई. डॉ. रवि के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरा मामला गोमतीनगर विस्तार स्थित निजी हॉस्पिटल का है. पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की है.

मरीज की मौत पर भड़के परिजन : बुधवार सुबह इलाज के दौरान यहां भर्ती एक मरीज की मौत हो गई. मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी. उन पर घूंसे-थप्पड़ बरसाए गए. इसी बीच एक युवक ने कुर्सी उठाकर डॉक्टर के सिर पर दे मारी. तभी एक अन्य युवक आया और लाठी डॉक्टर पर चला दी. इसके बाद भी डॉ. रवि देव की लगातार पिटाई की जाती रही. अस्पताल के कर्मचारी इसी दौरान बीचबचाव करते हुए डॉ. रवि देव को किनारे ले गए. डॉ. रवि देव के साथ मारपीट का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो 1.19 मिनट का है. गोमती नगर विस्तार सीएचओ सुधीर अवस्थी ने बताया कि हॉस्पिटल में मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नर्स के साथ भी की गई मारपीट : बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह डॉ. रवि देव मरीज को देख रहे थे. तभी तीमारदारों की डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ बहस शुरू हो गई. इस बीच एक तीमारदार ने नर्स पर हाथ उठा दिया. देखते ही देखते मारपीट होने लगी. हंगामा बढ़ा तो स्टाफ भाग खड़ा हुआ. मरीज के परिजन डॉक्टर को कमरे से खींचकर वेटिंग हॉल में ले आए और पीटने लगे. डॉक्टर पर कुर्सी उठाकर फेंकी.

मौत के बाद भी इलाज का आरोप : परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत हो चुकी थी. इसके बाद भी डॉक्टर इलाज कर रहे थे. तीमारदारों के पूछने पर डॉक्टर नाराज हो गए और जाने को कह दिया. इससे तीमारदार भड़क गए. लखनऊ के बंथरा में पहाड़पुर के श्याम कुमार को परिजनों ने 18 जुलाई को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. श्याम को न्यूरो की दिक्कत थी. मंगलवार देर रात इलाज के दौरान श्याम की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.