जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मंगलवार को देशभर में मनाई गई. राजस्थान में भी कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर पर पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को याद किया गया. पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने दिल्ली में राजीव गांधी के समाधी स्थल 'वीर भूमी' जाकर पुष्पांजलि अर्पित की. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित तमाम नेताओं ने भी पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को याद किया.
सचिन पायलट ने X पर पोस्ट में लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके समाधी स्थल 'वीर भूमी' पर पुष्पांजलि अर्पित की. आधुनिक, प्रगतिशील और सशक्त भारत के निर्माण में उनका योगदान अभूतपूर्व रहा है.' वहीं, अशोक गहलोत ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'बलिदान को प्रणाम. आधुनिक भारत के शिल्पी भारत रत्न राजीव गांधी को उनके बलिदान दिवस पर नमन. सूचना क्रांति व ग्राम स्वराज में आपके महत्वपूर्ण कदम नव भारत के आधार हैं.'
पढ़ें : आतंकवाद विरोधी दिवस : इस दिन हुई थी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या - ANTI TERRORISM DAY
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, देश में संचार क्रांति के जनक और शांति सद्भाव के पुरोधा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन. अपनी क्रांतिकारी और दूरदर्शी नीतियों से आधुनिक भारत के निर्माण में आपका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.
दूरगामी सोच से ही आधुनिक भारत का निर्माण : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, अपनी दूरगामी सोच से आधुनिक भारत का सपना गढ़ने वाले युवाओं के प्रेरणा स्रोत देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. राजीव गांधी ने युवाओं के भविष्य को सशक्त, स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनकी दूरगामी सोच से ही आधुनिक भारत का निर्माण हुआ. आपके द्वारा दिए गए योगदान से भारत एक मजबूत राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है, जो वैश्विक स्तर पर एक सुदृढ़ राष्ट्र के रूप में उभरेगा. उनका समर्पण भाव हम सभी के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेगा.
कांग्रेस मुख्यालय में प्रार्थना सभा : राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी. इससे पहले पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर प्रदेश महासचिव ललित तूनवाल, मुमताज मसीह, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी, प्रदेश महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.