ETV Bharat / state

पूर्व ओलंपियन और रेसलर अनुज चौधरी बोले-बढ़े वजन के लिए विनेश फोगाट खुद जिम्मेदार, कोच क्या कर रहे थे? - Paris Olympic 2024 - PARIS OLYMPIC 2024

पेरिस ओलंपिक में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद से देश में इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. विनेश को बाहर करने के फैसले को गलत बताया जा रहा है. वहीं 2004 के ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्ड विजेता पहलवान अनुज कुमार चौधरी ने भी अपनी बात रखी है.

पूर्व ओलंपियन और रेसलर अनुज चौधरी ने विनेश प्रकरण पर अपनी बात रखी है.
पूर्व ओलंपियन और रेसलर अनुज चौधरी ने विनेश प्रकरण पर अपनी बात रखी है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 10:12 PM IST

अर्जुन अवार्ड विजेता पहलवान अनुज कुमार चौधरी ने कहा है कि वजन सही रखना खिलाड़ी की अपनी जिम्मेदारी होती है. (Video Credit; ETV Bharat)

संभल : पेरिस ओलंपिक में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद से देश में इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. विनेश को बाहर करने के फैसले को गलत बताया जा रहा है. वहीं 2004 के ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्ड विजेता पहलवान अनुज कुमार चौधरी ने भी अपनी बात रखी है. संभल सदर में डीएसपी अनुज का कहना है कि 100 ग्राम बढ़े वजन के लिए विनेश फोगाट ही जिम्मेदार हैं. कहा कि वह खुद कुश्ती के 50 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, वजन को नियंत्रण में रखना खिलाड़ी की खुद की जिम्मेदारी होती है. वहीं उन्होंने कोच की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए. कहा कि अगर विनेश फोगाट का वजन बढ़ा हुआ था तो उस समय कोच क्या कर रहे थे?

दबंग और सिंघम के नाम से मशहूर डीएसपी अनुज कुमार चौधरी ने विनेश फोगाट पर अपनी बात रखी है.
दबंग और सिंघम के नाम से मशहूर डीएसपी अनुज कुमार चौधरी ने विनेश फोगाट पर अपनी बात रखी है. (Photo Credit; ETV Bharat)

मेडल न आने का दुख : 2004 के ओलंपियन अनुज कुमार चौधरी ने रेसलर विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने पर दुख जाहिर किया है. कहा कि गोल्ड और सिल्वर में से अगर एक भी मिल जाता तो हमारे देश के लिए गौरव की बात होती, लेकिन अब दोनों ही हाथ से चले गए. यह देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. कहा कि विनेश फोगाट अगर मेडल जीततीं तो वह देश के लिए जीततीं. इसमें व्यक्तिगत कुछ नहीं होता. अगर मेडल कम हुआ है तो वह देश का कम हुआ है. कहा कि एक खिलाड़ी को तैयार करने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है.

वजन कम करना खिलाड़ी की जिम्मेदारी : वजन के मामले पर कहा कि यह खिलाड़ी की स्वयं की जिम्मेदारी होती है. ओलंपिक से बड़ा कोई टूर्नामेंट नहीं होता और उसमें जिम्मेदारी स्वयं विनेश फोगाट की थी. उन्होंने विनेश फोगाट के कोच की भी भूमिका पर सवाल उठाए. कहा कि अगर विनेश का वजन बढ़ा हुआ था तो वह क्या कर रहे थे. विनेश फोगाट के मामले में हो रही राजनीति पर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि विनेश के साथ साजिश हुई है. कुश्ती में अगर पहली बार मेडल आता तो यह देश के लिए अच्छी बात होती. उन्हें भी विनेश फोगाट को लेकर दुख है. दबंग और सिंघम के नाम से मशहूर डीएसपी अनुज कुमार चौधरी ने विनेश फोगाट के कुश्ती को अलविदा कहने पर कहा कि यह उनका फैसला है, क्योंकि अब ओलंपिक 4 साल बाद आएगा. तब तक चीजें बहुत बदल जाती हैं.

साइना ने भी उठाए हैं सवाल : बता दें कि साइना नेहवाल ने भी इस मसले पर विनेश पर ही सवाल उठाए हैं. पूर्व भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पहलवान को आगे आकर अपनी गलती की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कहा है कि विनेश को अपनी गलती की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : साइना नेहवाल ने अयोग्यता पर विनेश को ही कटघरे में खड़ा किया, कहा- 'उनको अपनी गलती माननी चाहिए' - Paris Olympic 2024

अर्जुन अवार्ड विजेता पहलवान अनुज कुमार चौधरी ने कहा है कि वजन सही रखना खिलाड़ी की अपनी जिम्मेदारी होती है. (Video Credit; ETV Bharat)

संभल : पेरिस ओलंपिक में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद से देश में इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है. विनेश को बाहर करने के फैसले को गलत बताया जा रहा है. वहीं 2004 के ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्ड विजेता पहलवान अनुज कुमार चौधरी ने भी अपनी बात रखी है. संभल सदर में डीएसपी अनुज का कहना है कि 100 ग्राम बढ़े वजन के लिए विनेश फोगाट ही जिम्मेदार हैं. कहा कि वह खुद कुश्ती के 50 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, वजन को नियंत्रण में रखना खिलाड़ी की खुद की जिम्मेदारी होती है. वहीं उन्होंने कोच की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए. कहा कि अगर विनेश फोगाट का वजन बढ़ा हुआ था तो उस समय कोच क्या कर रहे थे?

दबंग और सिंघम के नाम से मशहूर डीएसपी अनुज कुमार चौधरी ने विनेश फोगाट पर अपनी बात रखी है.
दबंग और सिंघम के नाम से मशहूर डीएसपी अनुज कुमार चौधरी ने विनेश फोगाट पर अपनी बात रखी है. (Photo Credit; ETV Bharat)

मेडल न आने का दुख : 2004 के ओलंपियन अनुज कुमार चौधरी ने रेसलर विनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने पर दुख जाहिर किया है. कहा कि गोल्ड और सिल्वर में से अगर एक भी मिल जाता तो हमारे देश के लिए गौरव की बात होती, लेकिन अब दोनों ही हाथ से चले गए. यह देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. कहा कि विनेश फोगाट अगर मेडल जीततीं तो वह देश के लिए जीततीं. इसमें व्यक्तिगत कुछ नहीं होता. अगर मेडल कम हुआ है तो वह देश का कम हुआ है. कहा कि एक खिलाड़ी को तैयार करने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है.

वजन कम करना खिलाड़ी की जिम्मेदारी : वजन के मामले पर कहा कि यह खिलाड़ी की स्वयं की जिम्मेदारी होती है. ओलंपिक से बड़ा कोई टूर्नामेंट नहीं होता और उसमें जिम्मेदारी स्वयं विनेश फोगाट की थी. उन्होंने विनेश फोगाट के कोच की भी भूमिका पर सवाल उठाए. कहा कि अगर विनेश का वजन बढ़ा हुआ था तो वह क्या कर रहे थे. विनेश फोगाट के मामले में हो रही राजनीति पर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि विनेश के साथ साजिश हुई है. कुश्ती में अगर पहली बार मेडल आता तो यह देश के लिए अच्छी बात होती. उन्हें भी विनेश फोगाट को लेकर दुख है. दबंग और सिंघम के नाम से मशहूर डीएसपी अनुज कुमार चौधरी ने विनेश फोगाट के कुश्ती को अलविदा कहने पर कहा कि यह उनका फैसला है, क्योंकि अब ओलंपिक 4 साल बाद आएगा. तब तक चीजें बहुत बदल जाती हैं.

साइना ने भी उठाए हैं सवाल : बता दें कि साइना नेहवाल ने भी इस मसले पर विनेश पर ही सवाल उठाए हैं. पूर्व भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पहलवान को आगे आकर अपनी गलती की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कहा है कि विनेश को अपनी गलती की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : साइना नेहवाल ने अयोग्यता पर विनेश को ही कटघरे में खड़ा किया, कहा- 'उनको अपनी गलती माननी चाहिए' - Paris Olympic 2024

Last Updated : Aug 8, 2024, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.