ETV Bharat / state

महेश्वर सिंह की दूर हुई नाराजगी, कांग्रेस में जाने की खबरों का किया खंडन, कहा- जीवनभर PM मोदी के लिए करेंगे काम - Maheshwar Singh

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 9:57 PM IST

Maheshwar Singh Will Not Leave BJP: पूर्व सांसद महेश्वर सिंह की मंडी से टिकट नहीं मिलने की नाराजगी दूर हो गई है. अब उन्होंने बीजेपी को नहीं छोड़ने का फैसला लिया है और कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि वे जीवनभर पीएम मोदी के लिए काम करेंगे.

महेश्वर सिंह
महेश्वर सिंह

कुल्लू: मंडी संसदीय सीट से टिकट नहीं मिलने से पिछले कई दिनों से पूर्व सांसद महेश्वर सिंह नाराज चल रहे थे. ऐसे में उनके कांग्रेस में जाने की खबरें सामने आ रही थी. लेकिन महेश्वर सिंह ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा, वह जीवन भर पीएम मोदी के लिए काम करेंगे. उनके इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि वह अब कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे, बल्कि भाजपा का साथ देंगे.

मंडी सीट से भाजपा का टिकट न मिलने से नाराज पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के घर पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इस दौरान कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने के अटकलों को महेश्वर सिंह ने खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. पूर्व सांसद ने कहा वह जीवन भर पीएम मोदी के लिए काम करेंगे और पार्टी का साथ देंगे.

गौरतलब है कि महेश्वर सिंह मंडी सीट से टिकट न मिलने से नाराज थे. इसको लेकर उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरों पर थी. लेकिन उन्होंने अपने घर बुलाई बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पीएम मोदी के लिए ही काम करेंगे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत का नाम नहीं लिया और सिर्फ मोदी को कामयाब करने की बात कही.

इससे पहले महेश्वर सिंह कंगना को दिए टिकट पर सवाल खड़े कर चुके थे. उन्होंने यहां तक कहा था कि हमारी पार्टी में कुछ बड़े लोग बैठे हैं और यह भी कहा था कि जिनकी भाजपा में प्राथमिक सदस्यता भी नहीं है, उन्हें टिकट देना कितना उचित है. उधर महेश्वर सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की खबर से भाजपा भी घबराई हुई थी. ये चर्चाएं जोरों पर थी कि मंडी से कांग्रेस महेश्वर सिंह के प्रत्याशी होंगे. अगर ऐसा होता तो भाजपा के लिए यह बहुत बड़ा झटका लगना तय था.

हालांकि, महेश्वर सिंह को पार्टी ने पूरी तरह से साइड लाइन कर रखा है, लेकिन वर्तमान स्थिति में अगर महेश्वर सिंह को कांग्रेस की टिकट पर अगर चुनाव लड़ते तो भाजपा समर्थक लोगों का भी सहानुभूति वोट महेश्वर सिंह के खाते में जा सकता था. इसके अलावा महेश्वर सिंह के पास अपना वोट बैंक सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में मौजूद है. लेकिन महेश्वर सिंह अब बीजेपी पार्टी में ही रहने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा जब तक प्राण है तब तक में भाजपा को नहीं छोड़ सकता और हम मोदी सरकार को कामयाब करने के लिए काम करना है.

ये भी पढ़ें: मंडी से विक्रमादित्य का टिकट लगभग फाइनल!, प्रतिभा सिंह ने की बेटे की सिफारिश, सीट पर जताया पारिवारिक हक

कुल्लू: मंडी संसदीय सीट से टिकट नहीं मिलने से पिछले कई दिनों से पूर्व सांसद महेश्वर सिंह नाराज चल रहे थे. ऐसे में उनके कांग्रेस में जाने की खबरें सामने आ रही थी. लेकिन महेश्वर सिंह ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा, वह जीवन भर पीएम मोदी के लिए काम करेंगे. उनके इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि वह अब कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे, बल्कि भाजपा का साथ देंगे.

मंडी सीट से भाजपा का टिकट न मिलने से नाराज पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के घर पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इस दौरान कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने के अटकलों को महेश्वर सिंह ने खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. पूर्व सांसद ने कहा वह जीवन भर पीएम मोदी के लिए काम करेंगे और पार्टी का साथ देंगे.

गौरतलब है कि महेश्वर सिंह मंडी सीट से टिकट न मिलने से नाराज थे. इसको लेकर उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरों पर थी. लेकिन उन्होंने अपने घर बुलाई बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पीएम मोदी के लिए ही काम करेंगे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत का नाम नहीं लिया और सिर्फ मोदी को कामयाब करने की बात कही.

इससे पहले महेश्वर सिंह कंगना को दिए टिकट पर सवाल खड़े कर चुके थे. उन्होंने यहां तक कहा था कि हमारी पार्टी में कुछ बड़े लोग बैठे हैं और यह भी कहा था कि जिनकी भाजपा में प्राथमिक सदस्यता भी नहीं है, उन्हें टिकट देना कितना उचित है. उधर महेश्वर सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की खबर से भाजपा भी घबराई हुई थी. ये चर्चाएं जोरों पर थी कि मंडी से कांग्रेस महेश्वर सिंह के प्रत्याशी होंगे. अगर ऐसा होता तो भाजपा के लिए यह बहुत बड़ा झटका लगना तय था.

हालांकि, महेश्वर सिंह को पार्टी ने पूरी तरह से साइड लाइन कर रखा है, लेकिन वर्तमान स्थिति में अगर महेश्वर सिंह को कांग्रेस की टिकट पर अगर चुनाव लड़ते तो भाजपा समर्थक लोगों का भी सहानुभूति वोट महेश्वर सिंह के खाते में जा सकता था. इसके अलावा महेश्वर सिंह के पास अपना वोट बैंक सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में मौजूद है. लेकिन महेश्वर सिंह अब बीजेपी पार्टी में ही रहने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा जब तक प्राण है तब तक में भाजपा को नहीं छोड़ सकता और हम मोदी सरकार को कामयाब करने के लिए काम करना है.

ये भी पढ़ें: मंडी से विक्रमादित्य का टिकट लगभग फाइनल!, प्रतिभा सिंह ने की बेटे की सिफारिश, सीट पर जताया पारिवारिक हक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.