बलरामपुर : पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी की ओर से ईवीएम के खिलाफ आंदोलन छेड़े जाने वाले बयान पर पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ईवीएम से जहां जहां चुनाव जीती है, उन जगहों से इस्तीफा देकर मैदान में आना चाहिए.
पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह शनिवार को एक महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी कमियों को नहीं देखती वह सिर्फ बहाना ढूंढती है. कांग्रेस पार्टी को बहुत बढ़िया बहाना मिल गया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जहां-जहां चुनाव जीतती है, वहां वहां ईवीएम ठीक है, जहां-जहां चुनाव हारती है वहां ईवीएम खराब हो जाती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मिलावट का यह आलम है कि प्रसाद खाना भी छोड़ दिया है, क्योंकि जिनकी नकली और मिलावट समानों को रोकने की जिम्मेदारी थी वहीं लोग महीना बांधे हुए हैं. उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि नकली घी और नकली सामान बेचने वालों से सावधान हो जाना चाहिए, नहीं तो ये लोग आपके स्वास्थ्य को खराब कर देंगे.
उन्होंने कहा कि किससे मन की बात कहूं, जिसकी जिम्मेदारी है वह महीना बांधे है. कोई पूछे कितने समोसा बनाएं, कितनी टिकिया बनाई, अपना ही डिपार्टमेंट है, झोके रहो नकली खोया नकली मिठाई. उन्होंने कहा कि बच्चों खुद सुधरो, यह मानकर लो कि जग सुधर जाएगा. दुनिया में कौन क्या कर रहा है, मुझे नहीं देखना.