पटना: बेऊर जेल में बंद पूर्व विधायक अनंत सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की मानें तो अनंत सिंह की किडनी और पेट में कुछ परेशानी थी. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. 3 दिन पहले भी उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें आईजीआईएमएस के प्राइवेट वार्ड में इलाज किया गया है.
अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ी: अनंत सिंह काफी दिनों से एके-47 मामले में पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. उनको 10 साल की सजा हुई है. हालांकि वह पटना के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए भी जाते रहते हैं. इसके बाद अचानक जेल के अंदर ही अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है. हालांकि एक साल पहले भी सिर दर्द और उल्टी की समस्या हुई थी, जिसके बाद उन्हें पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उस समय भी उन्हें सांस लेने की समस्या से जूझ रहे थे.
कौन हैं अनंत सिंह?: अनंत सिंह पांच बार विधायक रह चुके हैं. उन्हें इलाके में लोग 'छोटे सरकार' के नाम से भी जानते हैं. 2005 में विधानसभा चुनाव में अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. वहीं बाहुबली अनंत सिंह एक समय में नीतीश कुमार के काफी करीबी थे. हालांकि बाद में संबंधों खटास आ गई, फिर आरजेडी में चले गए. 2020 में आरजेडी के टिकट पर उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता. हालांकि सजा मिलने के बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी आरजेडी के सिंबल पर जीत हासिल की. इस साल जनवरी में सत्ता परिवर्तन के दौरान अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने पाला बदल लिया. वह जेडीयू के साथ चली गईं हैं. अभी मुंगेर में ललन सिंह के लिए प्रचार कर रही है.
अवैध हथियार मामले में सजायाफ्ता: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के आवास पर छापेमारी की गई थी. जहां से प्रतिबंधित हथियार एक-47 रखने का आरोप साबित होने के बाद उन्हें कोर्ट से 10 साल की सजा सुनाई गई, जिसके बाद पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. साथ ही उनके पटना स्थित आवास पर इंसास राइफल, बुलेट प्रूफ जैकेट और मैगजीन बरामद किए गए थे, जिसमें भी वह दोषी पाए गए थे. इसके बाद आपराधिक मामले को देखते हुए जुलाई 2022 में अनंत सिंह की विधायकी चली गई थी.
ये भी पढ़ें: Anant Singh News: एंबुलेंस से पटना सिविल कोर्ट पहुंचे अनंत सिंह, समर्थकों ने लगाए छोटे सरकार जिंदाबाद के नारे